हनुमान जन्मोत्सव पर CM साय ने की केसरी नंदन की पूजा-अर्चना, प्रदेशवासियों के लिए मांगा आशीर्वाद

Hanuman Janmotsav: हनुमान जन्मोत्सव के मौके पर CM विष्णु देव साय ने बजरंगबली के मंदिर पहुंचकर पूजा-अर्चना की. साथ ही प्रदेशवासियों के लिए आशीर्वाद मांगा.
cm_sai_hanuman

CM साय ने की भगवान हनुमान की पूजा

Hanuman Janmotsav: देशभर में 12 अप्रैल को धूमधाम से हनुमान जन्मोत्सव (हनुमान जयंती) का पर्व मनाया जा रहा है. शनिवार सुबह से ही हनुमान मंदिरों में बजरंगबली के भक्तों का तांता लगा हुआ है. इस मौके पर छत्तीसगढ़ के CM विष्णु देव साय (Vishnu Deo Sai) ने हनुमान मंदिर पहुंचकर पूजा-अर्चना की. साथ ही प्रदेशवासियों की खुशहाली के लिए आशीर्वाद भी मांगा.

CM साय ने की केसरी नंदन की पूजा

हनुमान जन्मोत्सव के मौके पर CM विष्णु देव साय रायपुर रेलवे स्टेशन के समीप स्थित हनुमान मंदिर पहुंचे. यहां उन्होंने विधिपूर्वक केसरी नंदन की पूजा-अर्चना की. उन्होंने भक्ति भाव से हनुमान चालीसा का पाठ किया और प्रदेशवासियों की सुख-शांति और समृद्धि के लिए आशीर्वाद मांगा.

भांचा राम के अनन्य भक्त हनुमान भगवान

अपनी तस्वीरें शेयर करते हुए CM साय ने सोशल मीडिया पर लिखा- ‘पवनतनय संकट हरन, मंगल मूरति रूप. राम लखन सीता सहित, हृदय बसहु सुर भूप. हनुमान जन्मोत्सव के शुभ अवसर पर रायपुर के रेलवे स्टेशन स्थित हनुमान मंदिर में छत्तीसगढ़ के भांचा प्रभु श्रीराम के अनन्य भक्त, हनुमान भगवान के दर्शन-पूजन कर शुभाशीष प्राप्त किया. हनुमान चालीसा का पाठ कर समस्त प्रदेशवासियों के सुख-समृद्धि एवं आरोग्य की कामना की. केसरीनंदन भगवान हनुमान आप सभी का कल्याण करें.’

शक्ति और भक्ति के प्रतीक

इस मौके पर CM विष्णु देव साय ने कहा कि भगवान हनुमान शक्ति और भक्ति के प्रतीक हैं. उनकी कृपा से हर संकट का समाधान संभव है. उन्होंने प्रदेशवासियों को हनुमान जयंती की शुभकामनाएं दीं.

ये भी पढ़ें- Naxal Encounter: बीजापुर में पुलिस-नक्सलियों के बीच मुठभेड़, 3 नक्सली ढेर

कबीरधाम में डिप्टी CM विजय शर्मा

हनुमान जन्मोत्सव के मौके पर डिप्टी CM विजय शर्मा कबीरधाम में हैं. वह सहसपुर लोहारा के ग्राम छोटूपारा में आयोजित हनुमान जन्मोत्सव और मेला मड़ई कार्यक्रम में ग्रामीणों के साथ शामिल हुए.

हनुमान जन्मोत्सव पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

हनुमान जन्मोत्सव के मौके पर छत्तीसगढ़ में हनुमान मंदिरों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी. सुबह-सुबह से श्रद्धालु बजरंगबली के दर्शन करने और आशीर्वाद पाने के लिए मंदिर पहुंचे.

ये भी पढ़ें- Chhattisgarh को मिले 5 IPS अधिकारी, अपूर्वा अग्रवाल और अनुषा पिल्ले को होम कैडर

ज़रूर पढ़ें