HMPV Virus पर छत्तीसगढ़ सरकार अलर्ट, स्वास्थ्य मंत्री ने की बैठक, पड़ोसी राज्य में मिले हैं केस
HMPV Virus: छत्तीसगढ़ में HMPV Virus को लेकर सरकार अलर्ट मोड पर है. मंगलवार को स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने बैठक बुलाई. उन्होंने विभाग के अधिकारियों से वायरस के जो केस आए उन पर बात की. साथ ही प्रदेश में जांच और किसी भी आपात परिस्थिति से निपटने की तैयारी की भी रिपोर्ट ली.
प्रदेश में अभी इमरजेंसी सिचुएशन नहीं – स्वास्थ्य मंत्री
इस बैठक में अधिकारियों ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग किसी भी प्रकार की आपात स्थिति के लिए पूरी तरह तैयार है. मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा कि, HMPV वायरस से घबराने की जरूरत नहीं है, प्रदेश में कोई इमरजेंसी सिचुएशन नहीं है. छत्तीसगढ के पड़ोसी राज्य महाराष्ट्र में इसके संक्रमित लोग मिले हैं.
अधिकारियों को दिए निर्देश
मंत्री ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग में विशेषज्ञों की टीम इस वायरस के बारे में निगरानी रख रही है. इसके लक्षण और प्रभाव के बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है. कोरोना महामारी के बाद से ही किसी भी प्रकार के आपात स्थिति को लेकर विभाग तैयार है.
ये भी पढ़ें- दिल्ली में हाड़ कंपाने वाली ठंडी, MP में शीतलहर से ठिठुरे लोग, जानें आज के मौसम का हाल
HMPV वायरस के 8 मामले आए सामने
देश में HMPV वायरस के 8 केस हो गए हैं. मंगलवार को महाराष्ट्र के नागपुर में 2 केस सामने आए. यहां एक 13 साल की लड़की और एक 7 साल का लड़का संक्रमित मिला है. दोनों ही बच्चों को लगातार सर्दी-बुखार था. इसके बाद प्राइवेट लैब की जांच में दोनों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई, हालांकि इन्हें अस्पताल में भर्ती नही करना पड़ा. इलाज के बाद उनकी स्थिति कंट्रोल में है.
इससे एक दिन पहले कर्नाटक और तमिलनाडु में 2-2, पश्चिम बंगाल और गुजरात में एक-एक केस मिलाकर वायरस के कुल 6 मामले सामने आए थे. इनमें ज्यादातर बच्चे हैं.