Chhattisgarh के 2 दिवसीय दौरे पर आएंगे गृहमंत्री अमित शाह, नक्सल मुद्दे पर करेंगे बैठक
अमित शाह
Chhattisgarh: देश के गृहमंत्री अमित शाह छत्तीसगढ़ के 2 दिवसीय दौरे पर आने वाले है. गृहमंत्री 4 और 5 अप्रैल को छत्तीसगढ़ आएंगे. नक्सल मुद्दे को लेकर जिम्मेदारों के साथ बैठक करेंगे.
2 दिवसीय दौरे पर आएंगे अमित शाह
छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद के खिलाफ लगातार अभियान चल रहा है. इसी बीच केन्द्रीय गृहमंत्री छत्तीसगढ़ के दौरे पर या रहे है. अमित शाह 4 अप्रैल को देर शाम रायपुर पहुंचेंगे. फिर 5 तारीख को बस्तर के लिए रवाना होंगे. वहां दंतेवाड़ा में बस्तर पण्डुम समापन समारोह में शामिल होंगे. वहीं नक्सल मुद्दे को लेकर जिम्मेदारों के साथ बैठक करेंगे.
ये भी पढ़ें- Chhattisgarh: PM मोदी के दौरे की भव्य तैयारी, सभा में जुटेंगे 2 लाख लोग, 55 एकड़ मैदान में बनेंगे डोम
2026 तक होगा नक्सलियों का खात्मा – अमित शाह
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी 2026 तक लाल आतंक पर अंतिम प्रहार की बात कह चुके हैं. इसी कड़ी में आए दिनों छत्तीसगढ़ के घने जंगलों में नक्सलियों से मुठभेड़ होती रहती है. पिछले साल से लेकर अब तक कुल 11 बड़े एनकाउंटर हुए हैं. हर बार, एक के बाद एक मुठभेड़ में नक्सली मारे जा रहे हैं, और सुरक्षाबल की रणनीतियां और भी तेज होती जा रही हैं.