Ambikapur में 100 करोड़ के अवैध सट्टा कारोबार का हुआ खुलासा, 4 आरोपी पकड़ाए, महादेव ऐप से जुड़ सकते है तार
Ambikapur: छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में 100 करोड़ से अधिक के सट्टा का अवैध कारोबार का बड़ा खुलासा हुआ है. पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है और सैकड़ो की संख्या में मोबाइल फोन, पासबुक, एटीएम और सिम कार्ड भी जप्त किया है. वही इस पूरे सट्टा गिरोह को संचालित करने वाला सट्टा किंग पुलिस की दबिश से पहले ही भाग गया और ज़ब पुलिस की टीम कार्रवाई के लिए पहुंची तो सटोरियों ने पुलिस पर कुत्ता छोड़ दिया, और सरगना भाग गया.
पुलिस ने 100 करोड़ के अवैध सट्टा कारोबार का किया खुलासा
महादेव सट्टा एप ने छत्तीसगढ़ की राजनीति में भूचाल ला दिया था और इसके तार विदेशों तक जुड़े हुए थे. इस मामले में कई लोगों की गिरफ्तारी होने के बाद गिरोह की कई सदस्य भाग खड़े हुए और अब उनके द्वारा दूसरा गिरोह बनाकर दूसरे एप के माध्यम से देश के अलग-अलग हिस्सों में काम किया जा रहा है और इसी के तहत अंबिकापुर में भी सट्टा गिरोह काम कर रहा था. वहीं से पहले यह गिरोह उत्तर प्रदेश के लखनऊ में भी सट्टा बाजार चला रहा था लेकिन वहां की पुलिस की सख्ती के बाद पिछले कुछ महीनो से अंबिकापुर में गिरोह अपना जाल फैला कर अंबिकापुर के जय स्तंभ चौक के पास अपना अड्डा चल रहा था तभी पुलिस टीम ने दबिश दी और गिरोह में काम करने वाले चार सदस्यों को धर दबोचा. वहीं सरगना पहले से ही कार्रवाई की भनक पाकर फरार हो गया था.
ये भी पढ़ें- MahaKumbh में बना ‘छत्तीसगढ़ पवेलियन’, राज्य के लोगों के रुकने की होगी व्यवस्था, फ्री में मिलेगा खाना
4 आरोपी गिरफ्तार, मोबाईल-एटीएम कार्ड समेत कई चीजें बरामद
क्रिकेट मैच में सट्टा लगाकर करोडो का दांव लगाया जा रहा था. मजदूरों के नाम पर फर्जी खाता खुलवाकर गिरोह चलाया जा रहा था, सूरजपुर के कई मजदूरों के नाम पर खाता खुलवाया गया है और मजदूरों को इसकी जानकारी नहीं है. बैंको की भूमिका भी संदिग्ध है. बैंक आफ महाराष्ट्र में ऐसे ही 30 खाता खुलवाकर उनमे करीब 15 करोड़ का लेनदेन किया गया है. आरोपियों से पुलिस ने 73 नग मोबाइल, 234 नग एटीएम कार्ड, सिम 77 नग, चेकबुक 78 नग, पासबुक 81 नग, बार कोड स्कैनर 08 नग जब्त किया है. आनलाईन सट्टा पट्टी का बही खाता रजिस्टर में लिखा 22 नग जब्त किया गया है.
पुलिस ने राहुल अग्रवाल उर्फ विक्की, श्रीकांत अग्रवाल, राहुल कुमार सोनी, अर्जुन गुप्ता को गिरफ्तार किया है और सरगना सुधीर गुप्ता फरार है. सुधीर के जयस्तंभ चौक स्थित मकान में ही सट्टा का कारोबार चल रहा था.
व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर चल रहा था गिरोह
एसपी योगेश पटेल ने बताया कि फर्जी खाता खुलवाकर इस तरीके से लाखों करोडो रुपए का ट्रांजैक्शन किया जा रहा था और देश के अलग अलग कई शहरों में ये खाता खुलवाया गया था. अब इस बात की भी आशंका है कि इन खातों के माध्यम से हवाला के रुपए का भी आदान-प्रदान किया जाता रहा होगा. पुलिस इस दिशा में भी जांच कर रही है.