निकाय चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशियों ने झोंकी ताकत, केशकाल नगर पंचायत में ‘यासीन की गारंटी’ में किए गए कई वादे
निर्दलीय प्रत्याशी ने जारी किया घोषणा पत्र
नीरज उपाध्याय (केशकाल)
CG Local Body Election: प्रदेश में निकाय चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज है. वहीं इस बार केशकाल नगर पंचायत का चुनाव बेहद दिलचस्प होने वाला है, क्योंकि कांग्रेस पार्टी से टिकट न मिलने से नाराज 9 लोगों ने अध्यक्ष समेत 8 वार्डों में निर्दलीय चुनाव लड़ने की तैयारी कर ली है. सभी निर्दलीय प्रत्याशी पूरे दमखम के साथ अपनी किस्मत आजमाने के लिए मैदान में उतर गए हैं. नगर पंचायत अध्यक्ष पद हेतु कांग्रेस व भाजपा के बाद अब निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में बिहारीलाल शोरी जोरों शोरों से प्रचार प्रसार में जुट गए हैं. वहीं कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा देने के बाद यासीन मेमन ने भी वार्ड क्रमांक 10 से निर्दलीय ही पार्षद पद की दावेदारी की है.
निर्दलीय प्रत्याशी ने ‘यासीन की गारंटी’ में किए गए कई वादे
गुरुवार को निर्दलीय प्रत्याशियों ने अपना घोषणा पत्र जारी किया है. इस घोषणापत्र का नाम ‘ यासीन की गारंटी’ रखा गया है. जिसमें जनता से कई अहम वादे किए गए हैं. पार्षद प्रत्याशी यासीन मेमन ने प्रेस कांफ्रेंस कर सम्पूर्ण जानकारी साझा की है.
यासीन की गारंटीयां
- नगर पंचायत में पंजीकृत प्रत्येक विधवा को हर माह ₹ 200 पेंशन सहायता राशि.
- नगर पंचायत में पंजीकृत प्रत्येक विकलांग को हर माह ₹200 पेंशन सहायता राशि.
- प्रत्येक बहनों की शादी में हमारे ओर से ₹10,000 की सहायता राशि.
- कचरा संकलन शुक्ल मुफ्त किया जायेगा.
- नगर के समस्त नागरिको का नगर पंचायत आने पर सम्पूर्ण ध्यान रखा जाएगा.
- नगर पंचायत के सभी प्रमुख तालाबों का सौंदर्याकरण किया जाएगा
- गर्भवती महिला को पुत्री की प्राप्ति पर हमारे ओर से ₹3000 सहायता राशि.
- नगर पंचायत की प्रत्येक परिषद बैठक का विवरण सार्वजनिक किया जायेगा.
- शादी एवं गमी के कार्यक्रम में मुफ्त पानी टैंकर.
- आवास योजना एवं राशन कार्ड की प्रक्रिया को आसान की जाएगी एवं भ्रष्टाचार मुक्त किया जाऐगा.
- पुरानी रोड, नाली पानी एवं गली लाइट की व्यवस्था को सुखद किया जायेगा.
- सभी प्रमुख समाज को अध्यक्ष एवं पार्षद निधि द्वारा समाजो को ₹3 लाख की सहायता राशि सामुदायिक भवन हेतु
- युवा खेल प्रेमियों के लिए इंडोर स्टेडियम की स्थापना की जायेगी.
- शहर के सभी मुख्य स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे