रायपुर में होगा भारत और साउथ अफ्रीका के बीच रोमांचक मुकाबला, जानें कब लगेंगे चौके-छक्के
भारतीय खिलाड़ी
Raipur: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के क्रिकेट प्रेमियों के लिए बड़ी खुशखबरी है. छत्तीसगढ़ एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय मैच की मेजबानी करेगा. BCCI ने भारत और दक्षिण अफ्रीका (India vs South Africa) के बीच सीरीज का शेड्यूल जारी कर दिया है. दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ी भारत दौरे पर रहेंगे और सभी मैच खेलेंगे. इनमें एक मैच रायपुर में भी होना है. देखें पूरा शेड्यूल-
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच मैच का शेड्यूल
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 3 मैच की ODI सीरीज होगी. इसकी शुरुआत 30 नवंबर को रांची से होगी. वहीं, पांच मैचों की T20 सीरीज की शुरुआत 9 दिसंबर से होगी. इसके अलावा दोनों टीम के बीच दो टेस्ट मैच भी होंगे.
देखें शेड्यूल
- पहला वनडे – 30 नवंबर – रांची
- दूसरा वनडे – 3 दिसंबर – रायपुर
- तीसरा वनडे – 6 दिसंबर – विजग
T20 मैच
- पहला T20 – 9 दिसंबर – कटक
- दूसरा T20 – 11 दिसंबर – नागपुर
- तीसरा T20 – 14 दिसंबर – धर्मशाला
- चौथा T20 – 17 दिसंबर – लखनऊ
- पांचवां T20 – 19 दिसंबर – अहमदाबाद
रायपुर में होगा मैच
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरा वनडे मैच 3 दिसंबर को रायपुर में खेला जाएगा. यह मैच शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम में खेला जाएगा. इससे पहले 2023-24 में भारत-न्यूजीलैंड सीरीज का एक मैच भी रायपुर में हो चुका है. 21 जनवरी, 2023 को रायपुर में इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए वनडे मैच में भारत ने 8 विकेट से मुकाबला जीता था. इसके 11 महीने बाद भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच T20 सीरीज का एक मैच भी यहां खेला गया था.
रायपुर में भारत का तीसरा सबसे बड़ा स्टेडियम
दर्शकों की क्षमता के मामले में रायपुर का शहीद वीरनारायण सिंह स्टेडियम भारत का तीसरा सबसे बड़ा स्टेडियम है. गुजरात के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में1.10 लाख दर्शक क्षमता है. इसके बाद कोलकाता के ईडन गार्डन में 68 हजार दर्शक क्षमता है और इसके बाद रायपुर के शहीद वीरनारायण सिंह स्टेडियम में 65,000 दर्शकों के बैठने की क्षमता है.