भारतीय रेलवे ने बनाया रिकॉर्ड, 1 दिन में 3 करोड़ रेल यात्रियों ने किया सफर

News: भारतीय रेलवे ने स्पेशल ट्रेन के जरिए यात्रियों को उनकी मंजिल तक पहुंचाने का नया रिकॉर्ड कायम किया. रेलवे के दावों के मुताबिक 4 नवंबर को रेलवे ने 1 दिन में सर्वाधिक 3 करोड़ यात्रियों को हैंडल किया है, जो न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया की जनसंख्या से ज्यादा है.
Even after 77 years of independence, 10 districts of MP do not have rail connectivity

सांकेतिक तस्वीर

News: भारतीय रेलवे ने स्पेशल ट्रेन के जरिए यात्रियों को उनकी मंजिल तक पहुंचाने का नया रिकॉर्ड कायम किया. रेलवे के दावों के मुताबिक 4 नवंबर को रेलवे ने 1 दिन में सर्वाधिक 3 करोड़ यात्रियों को हैंडल किया है, जो न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया की जनसंख्या से ज्यादा है। वही बिलासपुर रेलवे के अधिकारियों के अनुसार स्पेशल ट्रेनों के जरिए उन्होंने 1 अक्टूबर से 5 नवंबर के बीच 7724 ट्रेन चलकर 65 लाख यात्रियों को उनके घर तक पहुंचाया है. रेलवे ने दशहरा दिवाली और छठ पूजा के दौरान अलग-अलग रेलवे स्टेशन पर स्पेशल ट्रेन चलकर यह रिकॉर्ड कायम किया है. छत्तीसगढ़ गठन के बाद ऐसा पहली बार हुआ है जो इतनी बड़ी संख्या में यात्रियों को रेलवे ने सिर्फ कुछ दिन के भीतर सुखद और बेहतर सफर करवाया है.

बिलासपुर जोन से चली ये स्पेशल ट्रेनें

बिलासपुर रेलवे जोन से 3 नवंबर को 207 ट्रेन चली है। 4 नवंबर को 203 ट्रेन 5 नवंबर को 171 ट्रेन 6 नवंबर को 164 विशेष ट्रेन और 7 नवंबर को 164 ट्रेन चलाने की योजना भी शामिल है वहीं बिलासपुर दक्षिण पर मध्य रेलवे ने दुर्गा अमृतसर दुर्गा फेस्टिवल स्पेशल संचालित किया है इसके अलावा बिलासपुर हड़पसर बिलासपुर के अलावा सनथ नगर रायपुर सनथ नगर स्पेशल ट्रेन चलाकर यह रिकॉर्ड कायम किया है.

ये भी पढ़ें- अंबिकापुर में हिंदू धर्म और ब्राह्मणों पर टिप्पणी को लेकर विवाद, राष्ट्रीय क्रिश्चयन मोर्चा के कार्यकर्ताओं-पदाधिकारियों पर केस दर्ज

इस मामले में रेलवे के सीपीआरओ डॉक्टर सुस्कर विपुल विलास राव का कहना है कि यह रेलवे के लिए सुखद खबर है कि भारतीय रेलवे ने एक दिन में 3 करोड़ यात्रियों को उनके घर तक पहुंचाया है। उन्होंने बताया कि बिलासपुर जोन से भी चलने वाली स्पेशल ट्रेन यात्रियों के लिए राहत देने वाली है क्योंकि इससे 65 लाख यात्रियों को दशहरा दिवाली और छठ के दौरान उनके घर पहुंचाने का काम किया है उनका कहना है कि रेलवे में विस्तार के चलते कुछ ट्रेन कभी भी निरस्त जरूर हो रही है लेकिन इसका भी आने वाले समय में यात्रियों को लाभ मिलेगा। उन्होंने महत्वपूर्ण रेल परियोजनाओं को लेकर भी अलग-अलग जानकारी दी है।

ज़रूर पढ़ें