दिल्ली से छत्तीसगढ़ आ रही संपर्क क्रांति में बम की सूचना, 400KM दौड़ने के बाद झांसी में कराई गई खाली, मचा हड़कंप
छत्तीसगढ़ संपर्क क्रांति (फाइल इमेज)
Chhattisgarh: राजधानी दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन से दुर्ग के लिए रवाना हुई छत्तीसगढ़ संपर्क क्रांति एक्स्प्रेस (12824) में बम होनो की जानकारी से हड़कंप मच गया. इसके बाद ट्रेन को झांसी रेलवे स्टेशन पर रोका गया हैं, जहां करीब 1 घंटे तक सर्च ऑपरेशन जारी रहा. यात्रियों को कोच से उतारकर टीम ने सर्चिंग की, लेकिन गनीमत रही कि तलाशी के दौरान कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला. यानी ट्रेन में बम होने की जानकारी सिर्फ एक अफवाह थी.
CG संपर्क क्रांति में बम की खबर
4 जुलाई 2025, शुक्रवार रात लखनऊ कंट्रोल रूम (नंबर 139) पर कॉल कर किसी ने सूचना दी कि हजरत निजामुद्दीन से दुर्ग जाने वाली छत्तीसगढ़ संपर्क क्रांति एक्सप्रेस में बम रखा है. इस सूचना को तुरंत झांसी रेलवे को दी गई, जिसके बाद सुरक्षा बल तत्काल अलर्ट मोड में आ गए और स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई.
झांसी पर रोकी गई ट्रेन
बम की सूचना लखनऊ कंट्रोल रूम को मिलने के बाद ट्रेन करीब 400 KM दौड़ चुकी थी. इसके बाद उसे झांसी रेलवे स्टेशन पर रोका गया. छत्तीसगढ़ संपर्क क्रांति एक्सप्रेस सामान्यतः रात 11 बजे झांसी स्टेशन पहुंचती है, लेकिन उस दिन 32 मिनट की देरी से रात 11:32 बजे पहुंची. रेलवे पुलिस बल के कमांडेंट विवेकानंद नारायण ने बताया कि ट्रेन के आने से पहले ही रेलवे पुलिस ने प्लेटफॉर्म नंबर 2 और 3 को खाली करा लिया और यात्रियों को अन्य प्लेटफॉर्म पर भेज दिया. जैसे ही ट्रेन स्टेशन पर पहुंची पुलिस ने इसे अपने नियंत्रण में ले लिया और यात्रियों को उतारकर तलाशी शुरू की.
बम की खबर निकली अफवाह
तलाशी अभियान में इंजन के बाद वाले कोच से शुरूआत की गई. यात्रियों और उनके सामान की सघन जांच की गई. साथ ही कोच के अंदर भी तलाशी ली गई. पूरी ट्रेन की जांच पूरी होने के बाद ही उसे रवाना किया गया. बता दें कि छत्तीसगढ़ संपर्क क्रांति एक्सप्रेस हजरत निजामुद्दीन से चलने के बाद सबसे पहले झांसी में ही रुकती है.