IPL Satta In Raipur: रायपुर पुलिस ने आईपीएल सट्टेबाजों पर की बड़ी कार्रवाई, 5 अंतर्राराज्यीय सहित 8 सटोरियों को किया गिरफ्तार

IPL Satta In Raipur: आईपीएल मैच में सट्टेबाजी करने वालों पर कार्रवाई करते हुए रायपुर पुलिस ने सट्टा संचालित करने वाले 5 अंतर्राराज्यीय सहित कुल 8 सटोरियों को गिरफ्तार किया है. दरअसल ये युवक न्यू टाउन गोलाबारी 24 परगना कोलकाता में बैठकर कर बहुचर्चित रेड्डी अन्ना सट्टा ऐप का संचालन कर रहे थे
Chhattisgarh News

आईपीएल सट्टेबाजी मामले में गिरफ्तार आरोपी

IPL Satta In Raipur: इन दिनों आईपीएल का बड़ा क्रेज नजर आ रहा है, जहां एक ओर लोग आईपीएल के क्रिकेट मैच को खूब इन्जॉय कर रहे है, तो दूसरी ओर आईपीएल मैच के दौरान रायपुर में सट्टेबाजी भी हो रही है. इसे लेकर रायपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने 8 सटोरियों को गिरफ्तार किया है.

पुलिस ने 8 सटोरियों को किया गिरफ्तार

आईपीएल मैच में सट्टेबाजी करने वालों पर कार्रवाई करते हुए रायपुर पुलिस ने सट्टा संचालित करने वाले 5 अंतर्राराज्यीय सहित कुल 8 सटोरियों को गिरफ्तार किया है. दरअसल ये युवक न्यू टाउन गोलाबारी 24 परगना कोलकाता में बैठकर कर बहुचर्चित रेड्डी अन्ना सट्टा ऐप का संचालन कर रहे थे. जिनके पास से कुल 5 नग लैपटॉप, 36 नग मोबाइल, जिसकी कीमत लगभग 12 लख रूपये हैं. 22 बैंक पासबुक, 22 एटीएम जब्त किए है.

ये भी पढ़ें- दुर्ग लोकसभा सीट पर 25 उम्मीदवारों के बीच मुकाबला, जानिए इस सीट का पूरा जातिगत समीकरण

पकड़े गए आरोपियों के नाम

सट्टेबाजी मामले में पकड़े गए आरोपियों में प्रकाश वाधवानी जो लाइव बर्थ अस्पताल के सामने चौबे कॉलोनी निवासी है. जयप्रकाश जोशी उर्फ जीपी जो प्रिंस स्कूल के सामने शिव कॉलोनी निवासी है. फैलिक्स मार्टिन जो जबलपुर मध्यप्रदेश का निवासी है. प्रफुल्ल मार्टिन जो सीएमएस चर्च कंपाउंड निवासी है. आशीष रे जो न्यू शोभापुर जबलपुर मध्य प्रदेश निवासी है. रिशु कुमार उर्फ गोलू जो गोकुल सरकारी स्कूल के पास जिला वैशाली बिहार निवासी है. सोहन सेन उर्फ रॉकी जो बलभद्र वार्ड भाटापारा मयूर स्कूल के पास बलौदा बाजार निवासी है. वहीं किशन सबनानी जो लाखे नगर शुभम सुख कदम के सामने रायपुर का निवासी है, वह शामिल है. पुलिस ने इन 8 सटोरियों को गिरफ्तार किया है.

ज़रूर पढ़ें