Chhattisgarh को मिले 5 IPS अधिकारी, अपूर्वा अग्रवाल और अनुषा पिल्ले को होम कैडर

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ को 5 नए IPS मिले हैं. इनमें से 2 अधिकारी अपूर्वा अग्रवाल और अनुषा पिल्ले को होम कैडर मिला है.
chhattisgarh_ips

कॉन्सेप्ट इमेज

Chhattisgarh: केंद्र सरकार ने 200 IPS अधिकारियों को कैडर अलॉट कर दिया है. इसमें छत्तीसगढ़ के लिए IPS अधिकारी शामिल हैं. केंद्र की ओर से 5 IPS अधिकारी छत्तीसगढ़ के लिए अलॉट किए गए हैं. 5 में 2 IPS अधिकारी अपूर्वा अग्रवाल और अनुषा पिल्ले को होम कैडर छत्तीसगढ़ मिला है. देखें पूरी लिस्ट-

Chhattisgarh को मिले 5 IPS अधिकारी

छत्तीसगढ़ को मिले 5 IPS अधिकारियों की लिस्ट-

  • IPS अपूर्वा अग्रवाल
  • IPS अनुषा पिल्ले
  • IPS यश केंवट
  • IPS आदित्य कुमार
  • IPS प्रतीक बंसोड़ दादा साहब

बता दें कि छत्तीसगढ़ की अपूर्वा अग्रवाल और अनुषा पिल्ले को छत्तीसगढ़ कैडर मिला है. वहीं, IPS यश केंवट दिल्ली से हैं, IPS आदित्य कुमार उत्तर प्रदेश से हैं और प्रतीक बंसोड़ दादा साहब महाराष्ट्र से हैं.

ये भी पढ़ें- Chhattisgarh: नई नक्सलवादी आत्मसमर्पण नीति 2025 लागू, सरेंडर करने वाले नक्सलियों को छत्तीसगढ़ सरकार की बड़ी गारंटी

बता दें कि IPS अधिकारी अनुषा पिल्ले छत्तीसगढ़ की वरिष्ठ IAS अधिकारी रेणु पिल्ले और रिटायर्ड आईपीएस संजय पिल्ले की बेटी हैं. उन्होंने UPSC Civil Services 2023 में 202वीं रैंक हासिल की थी. IPS अधिकारी अनुषा पिल्ले के अक्षय पिल्ले भी IAS हैं. अक्षय पिल्ले 2021 में 51वीं रैंक से पास होकर ओडिशा कैडर के IAS अफसर हैं.

बता दें कि देश के अलग-अलग राज्यों में 200 IPS अधिकारियों को कैडर अलॉट किया गया है. मध्य प्रदेश को भी 13 IPS अधिकारी अलॉट किए गए हैं. इसके अलावा उत्तर प्रदेश, राजस्थान, ओडिशा, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, बिहार, उत्तराखंड कैडर भी IPS अधिकारियों को अलॉट हुए हैं.

ये भी पढ़ें- अंत की ओर ‘लाल आतंक’… दंतेवाड़ा में 1 लाख के इनामी समेत 8 नक्सलियों ने किया सरेंडर

कैडर अलॉटमेंट प्रक्रिया-कैसे होता है चयन ?

  • UPSC रैंकिंग और उम्मीदवार की पसंद के आधार पर कैडर तय होता है.
  • होम स्टेट को प्राथमिकता मिलने पर उसी राज्य का कैडर मिल सकता है.
  • राज्य कोटे और रिक्त पदों को देखकर केंद्र करता है अंतिम फैसला.

ज़रूर पढ़ें