Jagdalpur: बैट-बॉल पकड़ CRPF के जवानों ने जमकर जड़े चौके-छक्के, सेडवा सुपर किंग ने किया ट्रॉफी पर कब्जा

Jagdalpur: जगदलपुर में 241 बस्तरिया बटालियन CRPF द्वारा रेंज स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया.
jagdalpur_nes

रेंज स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट

Jagdalpur: नक्सल प्रभावित क्षेत्र जगदलपुर में हाथों में हथियार लिए हमेशा लोगों की सुरक्षा में तैनात CRPF जवान चौके-छक्के जड़ते नजर आए. हाथों में बड़ी-बड़ी बंदूकों की जगह बैट और बॉल थी. मौका था जगदलपुर के राजूर स्टेडियम में आयोजित CRPF स्पोर्ट्स मेला अंतर्गत आयोजित रेंज स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट का. इस टूर्नामेंट में जगदलपुर रेंज की चार बटालियनों ने मैदान पर जमकर चौके-छक्के लगाए. इस टूर्नामेंट में सेडवा सुपर किंग ने ट्रॉफी पर कब्जा किया.

रेंज स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट

241 बस्तरिया बटालियन CRPF द्वारा हरजिन्दर सिंह, पुलिस उप महानिरीक्षक जगदलपुर रेंज के मार्गदर्शन में दिनांक 10-11 अप्रैल 2025 को ग्राम सेडवा, जगदलपुर, जिला बस्तर में स्थित राजूर स्टेडियम में CRPF स्पोर्ट्स मेला-2025 के अंतर्गत रेंज स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. इस टूर्नामेंट में जगदलपुर रेंज की चार बटालियन के द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में चुनी हुई चार टीमों कोलेंग नाईट राइडर्स 80 बटालियन, डोलेरेस रायल चैलेंजर्स 188 बटालियन तोंगपाल टाईटन्स 227 बटालियन औ सेडवा सुपर किंग 241 बस्तरिया बटालियन ने भाग लिया. इस क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल में कोलेंग नाईट राइडर्स (80 बटालियन) को हरा कर सेडवा सुपर किंग ने ट्रॉफी पर कब्जा किया.

टूर्नामेंट का शुभारंभ 10 अप्रैल को किया गया था. इस दौरान प्रतिभागी टीमों के खिलाड़ियों को बताया गया कि इस क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्देश्य ग्रामीण युवाओं में खेल-कूद को बढ़ावा देने के साथ-साथ उनको मुख्य धारा में जोड़ने हेतु प्रोस्ताहित करना है. यह भी अवगत कराया कि इस प्रतियोगिता के दौरान अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों का चयन कर टीम का गठन किया जाएगा, जो सेक्टर स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता में भाग लेंगे. महोदय ने यह भी बताया कि CRPF न केवल आमजनों की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है बल्कि उनके विकास, जीवन स्तर को ऊंचा करने और उन्हें मुख्य धारा में जोड़ने के लिए दृढ़ संकल्पित है। प्रतियोगिता के अन्त में महोदय ने विजेता व उप विजेता टीमों को ट्रॉफी प्रदान की.

ये भी पढ़ें- नक्सलियों की आत्मसमर्पण नीति में साय सरकार ने किया बड़ा बदलाव, अब मिलेंगे लाखों रुपए

कार्यक्रम के दौरान दिनेश कुमार, द्वितीय कमान अधिकारी (स्टाफ अधिकारी) रेंज जगदलपुर, सुबीर रॉय, द्वितीय कमान अधिकारी-80 बटालियन, संजय कुमार, द्वितीय कमान अधिकारी-241 बटालियन, के अतिरिक्त, अमरजीत गुप्ता, उप कमाण्डेट, विकास कुमार उप कमाण्डेंट, प्रमोद कुमार सिंह, सहायक कमाण्डेंट, विनोद सिंह सहायक कमाण्डेंट, डॉ. ब्रिजेश कुमार, चिकित्सा अधिकारी, सरपंच ग्राम पंचायत सेडवा के साथ स्थानीय ग्रामीण एवं 241 बस्तरिया बटालियन के अधिनस्थ अधिकारीगण एवं जवान मौजूद रहे.

ज़रूर पढ़ें