Janjgir-Champa News: चांपा स्टेशन पर कार्टन बॉक्स देख उड़े RPF के होश! 22 किलो गांजा की चुपके से हो रही थी तस्करी
Janjgir-Champa News: छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले में रेलवे पुलिस फोर्स ने करीब 22 किलो गांजा जब्त किया है. आरोपी बड़े से कार्टन बॉक्स में गांजा भरकर ट्रेन से तस्करी करने की फिराक में थे. इस दौरान RPF जवानों को देख बदमाश मौके से फरार हो गए. जवानों ने जब कार्टन बॉक्स खोला तो होश उड़ गए. उसमें 18 पैकेट में गांजा भरा हुआ था.
रेलवे स्टेशन से 22 किलो गांजा जब्त
चांपा रेलवे स्टेशन से बड़ी खबर सामने आई है. चांपा RPF अधिकारियों ने बताया कि चांपा रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 2 पर साउथ बिहार ट्रेन खड़ी थी. इस दौरान 2 बदमाश कार्टन बॉक्स में गांजा भरकर ट्रेन में चढ़ा रहे थे. दोनों बदमाशों को देखकर संदेह हुआ तो RPF जवान उस तरफ जाने लगे. जवानों को देखकर दोनों बदमाश बॉक्स छोड़ मौके से भाग निकले. जब पुलिस ने बॉक्स खोला तो उसमें 18 पैकेट में 21 किलो 7 सौ ग्राम गांजा बरामद हुआ.
GRP को सौंपा जाएगा गांजा
RPF अधिकारियों ने बताया कि जब्त किया गया गांजा अब GRP को सौंपा जाएगा. साथ ही नारकॉटिक्स एक्ट की धारा 20 बी के तहत कार्रवाई की जाएगी. दोनों बदमाशों की पतासाजी के लिए CCTV फुटेज खंगाला जा रहा है.
ये भी पढ़ें- Balrampur News: धान खरीदी केंद्र में किसानों से वसूली, एक गाड़ी के लिए 500 रुपए
जानकारी के मुताबिक गुरुवार सुबह करीब 6 बजे विशाखापट्टनम-अमृतसर जाने वाली ट्रेन चांपा रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 2 से निकलने वाली थी. इस दौरान यह कार्रवाई की गई. फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है. आरोपी कौन थे, कहां से गांजा लाया गया और कहां इसे ले जाने की फिराक में थे.
बता दें कि प्रदेश में गांजा की तस्करी को रोकने के लिए क्राइम ब्रांच की तर्ज पर GRP में एंटी क्राइम टीम गठित की गई है.