CM साय का जबरा फैन! जशपुर के रामलखन ने सीने पर बनवाया मुख्यमंत्री का परमानेंट टैटू, Photo वायरल
CM साय का जबरा फैन!
Jashpur: छत्तीसगढ़ के CM विष्णु देव साय के एक जबरे फैन की फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. इस युवक को CM साय का जबरा फैन इसलिए कहेंगे क्योंकि उसने अपने सीने पर मुख्यमंत्री साय का परमानेंट टैटू बनवा लिया है. युवक का नाम रामलखन है और वह जशपुर का है. युवक के सीने में बने टैटू की फोटो जमकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. साथ ही साथ इसे लेकर खूब चर्चाएं भी हो रही हैं. इससे पहले भी रामलखन चुनाव के समय में CM विष्णु देव साय के लिए अलग अंदाज में प्रचार करने के कारण सुर्खियों में छाए थे.
CM साय का जबरा फैन!
CM विष्णु देव साय का जबरा फैन रामलखन मुख्यमंत्री साय की ही विधानसभा क्षेत्र का है. रामलखन जशपुर जिले की कुनकुरी विधानसभा क्षेत्र के नारायणपुर गांव का रहने वाला है. उसने अपने सीने में CM साय का परमानेंट टैटू बनवाया है.
पहले भी बटोर चुके हैं सुर्खियां
इससे पहले भी रामलखन सुर्खियों में रह चुके हैं. विधानसभा चुनाव के दौरान रामलखन ने एकदम और अलग अंदाज में CM विष्णु देव साय के समर्थन में प्रचार किया था. उन्होंने पर्चे बांटकर और घर-घर जाकर लोगों के बीच उनके लिए प्रचार किया था. इसके अलावा जब भी वह पर्चा बांटते थे तो अलग अंदाज में ‘विष्णु भैय्या, जिंदाबाद’ के नारे लगाते थे, जिस कारण उनकी काफी चर्चा हुई थी.
कुनकुरी विधानसभा सीट
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 में जशपुर जिले की कुनकुरी विधानसभा सीट पर विष्णुदेव साय ने कांग्रेस के यूडी मिंज को 25787 मतों से हराया था. 2018 चुनाव में कांग्रेस के यूडी मिंज ने 69,896 वोट पाकर जीत हासिल की थी. उससे पहले 2013 के चुनावों में 76,593 वोट पाने वाले BJP के रोहित कुमार साय विजयी हुए थे. उन्होंने कांग्रेस के अब्राहम टिर्की को हराया था, जिन्होंने 47,727 वोट हासिल किए थे.