‘सिर्फ मुसलमानों से ही देशभक्ति साबित करने के लिए क्यों कहा जा रहा’, छत्तीसगढ़ वक्फ बोर्ड के तिरंगा फहराने के आदेश पर JKNC ने उठाया सवाल
JKNC नेता शेख बशीर(File Photo)
CG News: छत्तीसगढ़ में 15 अगस्त को हर मस्जिद में तिरंगा फहराया जाएगा. छत्तीसगढ़ राज्य वक्फ बोर्ड ने इसको लेकर एडवाइजरी भी जारी की है. वहीं मस्जिद-मदरसों में तिरंगा फहराने को लेकर सियासी बयानबाजी भी शुरू हो गई है.
जम्मू-कश्मीर नेशनल कांफ्रेंस(JKNC) के नेता शेख बशीर ने मस्जिदों में तिरंगा फहराए जाने के आदेश पर सवाल उठाए हैं. शेख बशीर ने कहा, ‘देश में देशभक्ति साबित करने के लिए सिर्फ मुसलमानों से ही क्यों कहा जा रहा है.’
‘झंडा फहराने से कोई देशभक्त नहीं हो जाएगा’
शेख बशीर ने मस्जिद-मदरसों में झंडा फहराने के आदेश को गलत बताया है. उन्होंने कहा, ‘इस तरह की बातें करना गैर मुनासिब हैं. भारत में अच्छे लोगों की भी कमी नहीं है और बुरे लोगों की भी कमी नहीं है. ये कानून नहीं बनाया जा सकता कि झंडा फहराने से ही कहा जाएगा कि कोई देशभक्त है. मुसलमानों से ही क्यों कहा जा रहा है कि वो राष्ट्रभक्ति साबित करें. मैं समझता हूं कि इस देश में देशभक्त हैं, तभी ये मुल्क खड़ा है. इस तरह से कोई आदेश नहीं दिया जा सकता है. किसी पर जबरदस्ती झंडा फहराने के लिए दबाव नहीं बनाया जा सकता है. किसी मस्जिद या दरगाह में जबरदस्ती झंडा फहराने के लिए कहना सही नहीं है.’
Jammu, Jammu and Kashmir: The Chhattisgarh State Waqf Board has directed all mosques, dargahs, and madrasas in the state to hoist the Indian national flag on Independence Day
— IANS (@ians_india) August 14, 2025
JKNC leader Sheikh Bashir says, "It is not right to make such statements. Whether it is a dargah, a… pic.twitter.com/uF2sQNrEz0
ये भी पढे़ं: Bilaspur: 13 साल के चिन्मय सूर्यवंशी की हत्या, 14 दिनों से लापता था बच्चा, गांव के ही युवक ने किया मर्डर
कांग्रेस ने BJP का पॉलिटिकल प्रोपेगेंडा बताया
मस्जिद और मदरसों में तिरंगा फहराए जाने को लेकर कांग्रेस ने भी सवाल उठाए हैं. कांग्रेस ने इसे भाजपा का पॉलिटिकल प्रोपेगेंडा है. कांग्रेस संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने कहा, ‘क्या अब तक मदरसों में तिरंगा नहीं फहराया जा रहा था? इसीलिए वक्फ बोर्ड को आदेश जारी करना पड़ा? धार्मिक स्थलों में पहले भी तिरंगा नहीं फहराया जाता था. मंदिर, गुरुद्वारा, गिरजाघरों, मस्जिदों में तिरंगा नहीं फहराया जाता. हर धर्मावलंबी अपने घर, मोहल्ले में जरूर तिरंगा फहराता है. वक्फ बोर्ड का आदेश पॉलिटिकल प्रोपोगेंडा है.’
छत्तीसगढ़ राज्य वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सलीम राज ने बताया कि तिरंगा हमारा मान- सम्मान और अभिमान है इसको देखते हुए राज्य के हर मस्जिद, मदरसा में तिरंगा फहराना चाहिए. कुछ मस्जिदों और मदरसों में ध्वजारोहण नहीं होता था जिसके कारण यह निर्णय लिया गया है. यह राष्ट्रिय पर्व कोई धर्म का नहीं है यह सबका है इसलिए एकता ही भावना से तिरंगा फहराया जायेगा.