कांकेर पुलिस लाइन में 10 आवारा कुत्तों को मारी गोली, शव को बोरे में भरकर फेंका, VIDEO वायरल
कांकेर का वीडियो वायरल
Kanker: छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले की पुलिस लाइन में एक पुलिस इंस्पेक्टर पर 10 आवारा कुत्तों को गोली मारने का गंभीर आरोप लगा है. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें मृत कुत्तों को बोरियों में भरते हुए देखा जा रहा है. बताया जा रहा है कि इन कुत्तों के शवों को नदी किनारे फेंक दिया गया.
छत और तीसरी मंजिल से गोलियां चलने का दावा
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो को लेकर दावा किया जा रहा है कि पूरा मामला 8 जुलाई का है. कांकेर पुलिस लाइन में 8 जुलाई को पहले छत से और फिर तीसरी मंजिल से10 आवारा कुत्तों पर गोलियां चलाई गईं. पुलिस विभाग के कुछ अधिकारियों ने इन दावों को अफवाह करार दिया है.
जांच टीम का गठन
ASP दिनेश सिन्हा ने बताया कि शुक्रवार देर शाम उन्हें इस घटना की जानकारी मिली. इसके बाद तत्काल पुलिस अधिकारी इंद्रकल्याण एलेसेला के नेतृत्व में एक जांच टीम गठित की गई है. ASP सिन्हा ने कहा- ‘फिलहाल मामले की जांच चल रही है. जांच पूरी होने के बाद ही सच्चाई सामने आएगी.’ ASP सिन्हा ने कहा- ‘यह जांच का विषय है. अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी. हमारी टीम तथ्यों की गहन जांच कर रही है.’
#NewsUpdate | कांकेर में 10 कुत्तों को गोली मारने का मामला आया सामने, कुत्तों के शव को बोरे में भरकर फेंका#Chhattisgarh #Kanker #Dog #CGNews #News #VistaarNews @AnchorRitusing pic.twitter.com/gKERrk5Uz0
— Vistaar News (@VistaarNews) July 12, 2025
वायरल वीडियो में दिखा संदिग्ध
वायरल वीडियो में एक सफेद टी-शर्ट पहने व्यक्ति को मृत कुत्तों को बोरियों में भरते देखा गया है. वीडियो में साफ दिख रहा है कि उस व्यक्ति की कमर में पिस्टल थी. आरोप है कि एक घायल कुत्ता, जो दो दिन से तड़प रहा था, उसे वीडियो वायरल होने से मात्र 10 मिनट पहले गोली मारी गई थी.
जांच शुरू
इस मामले ने स्थानीय लोगों और पशु प्रेमियों में आक्रोश पैदा कर दिया है. प्रशासनिक स्तर पर जांच तेज कर दी गई है. पुलिस का कहना है कि जांच रिपोर्ट के आधार पर दोषी के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी. यह घटना सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है और लोग इस मामले में सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.