Kawardha: सनकी पति ने पत्नी पर किया ताबड़तोड़ चाकू से हमला, आंतें आई बाहर, जाने पूरा मामला
पति ने पत्नी पर किया हमला
वेदान्त शर्मा (कवर्धा)
Kawardha News: कवर्धा जिले के बोड़ला थाना क्षेत्र से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां के चोरभट्टी गांव में पति ने अपनी पत्नी पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया, जिससे उसकी आंतें बाहर आ गई. और उसकी मौत हो गई.
पति ने पत्नी पर किया चाकू से हमला, आंतें आई बाहर
पति ने चरित्र शंका के चलते एक सनकी पति ने अपनी पत्नी फूलवंती पर बेरहमी से चाकू से हमला कर उसकी हत्या कर दी. आरोपी ने महिला के पेट और गुप्तांग पर चाकू से कई वार किए, जिससे उसकी आंतें तक बाहर आ गईं.
ये भी पढ़ें- Cric Fest 2025 में शामिल होने Raipur पहुंचे गौतम गंभीर, खिलाड़ियों के लिए कही ये बात
पत्नी की हुई मौत
गंभीर हालत में ग्रामीणों की मदद से महिला को तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसकी नाजुक स्थिति को देखते हुए रायपुर रेफर किया, लेकिन इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई. पुलिस ने आरोपी पति को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. बोड़ला थाना क्षेत्र के चोरभट्टी गांव की घटना पुलिस मामले की जांच जुटी हुई है.