कवर्धा में एक बार फिर भड़की आग! घर में सो रहे बुजुर्ग को देर रात जलाया जिंदा
कवर्धा में बुजुर्ग को जिंदा जलाया
Kawardha: छत्तीसगढ़ के कवर्धा (कबीरधाम) जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना को अंजाम दिया गया है. यहां एक बार फिर ‘आग’ भड़क उठी. कवर्धा के सिंघनपुरी गांव में एक 70 साल के बुजुर्ग को देर रात घर में सोते समय जिंदा जला दिया गया. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है.
कवर्धा में बुजुर्ग को जिंदा जलाया
मामला कवर्धा जिले के सिंघनपुरी गांव के बामी का है. यहां देर रात अपने घर में सो रहे 70 साल के बुजुर्ग झड़ी साहू को जिंदा जला दिया गया. जानकारी के मुताबिक बुजुर्ग अपने घर के बाहर सो रहे थे. अचानक अज्ञात हमलावरों ने उन पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी. जब तक आसपास के लोग कुछ समझ पाते, तब तक बुजुर्ग की दर्दनाक मौत हो चुकी थी.
जांच में जुटी पुलिस
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधिकारियों की टीम मौके पर पहुंची. बुजुर्ग के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. वहीं, मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस तेजी से इसकी जांच में जुट गई है.
ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ के इस खिलाड़ी ने RCB के हलक से खींच ही लिया था मैच, एक बॉल से पलट जाती बाजी
तीन दिन में तीसरी घटना
कवर्धा जिले में तीन दिन में यह तीसरी घटना है, जिससे लोगों के बीच दहशत फैल गई है.
‘कवर्धा अग्निकांड’
इससे पहले सितंबर 2024 में कवर्धा के लोहारीडीह में एक शख्स की हत्या के शक में ग्रामीणों ने उपसरपंच के घर पर आग लगा दी थी. आग से बचने की कोशिश में उपसरपंच एक कच्चे मकान में छिप गए. ग्रामीणों ने वहां भी आग लगा दी थी. आग की चपेट में आने के कारण उपसरपंच की मौत हो गई थी. मामले की जांच के लिए पहुंची पुलिस टीम पर पथराव किया गया. साथ ही गांव में भी नहीं घुसने दिया गया था. इस मामले में कई ग्रामीणों के खिलाफ केस दर्ज किया गया था.