कोंडागांव पुलिस को मिली बड़ी सफलता, बंदूक, टिफिन बम समेत भारी मात्रा में नक्सलियों के सामान किये बरामद

CG News: नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत कोण्डागांव पुलिस को एक और बड़ी सफलता मिली है. सुरक्षा बलों की डीआरजी और बस्तर फाइटर्स की संयुक्त टीम ने थाना पुंगारपाल क्षेत्र के जंगल-पहाड़ी इलाके से भारी मात्रा में नक्सलियों की डंप सामग्री बरामद की है.
CG News

नक्सलियों का सामान बरामद

CG News: नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत कोण्डागांव पुलिस को एक और बड़ी सफलता मिली है. सुरक्षा बलों की डीआरजी और बस्तर फाइटर्स की संयुक्त टीम ने थाना पुंगारपाल क्षेत्र के जंगल-पहाड़ी इलाके से भारी मात्रा में नक्सलियों की डंप सामग्री बरामद की है.

पुलिस ने नक्सलियों पर की बड़ी कार्रवाई

यह कार्रवाई बस्तर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पी., उत्तर बस्तर रेंज के डीआईजी अमित तुकाराम कामले और कोण्डागांव एसपी वॉय अक्षय कुमार के निर्देशन में की गई. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ऑप्स) रूपेश कुमार डाण्डे और कौशलेन्द्र पटेल के मार्गदर्शन में गठित इस टीम ने ग्राम कुदूर, दीपाकोड़ेनार और तुमड़ीवाल के जंगल क्षेत्रों में सर्च ऑपरेशन चलाया.

ये भी पढ़ें- CG News: CM विष्णु देव साय का बड़ा ऐलान, पत्रकार मुकेश चंद्राकर के नाम से होगा पत्रकार भवन का निर्माण

टिफिन बम समेत भारी मात्रा में सामान बरामद

  1. भरमार बंदूक – 14 नग
  2. टिफिन बम – 14 नग
  3. प्रेशर कुकर – 02 नग
  4. नक्सली साहित्य
  5. रस्सा – 01 बंडल
  6. अन्य दैनिक उपयोगी सामग्री

पुलिस ने तेज किया सर्च अभियान

पुलिस ने बताया कि नक्सलियों की गतिविधियों की सूचना मिलने पर टीम ने घेराबंदी कर सर्च ऑपरेशन शुरू किया. इस दौरान जंगलों में छुपाई गई सामग्री बरामद की गई. यह बरामदगी नक्सलियों की गतिविधियों को कमजोर करने में अहम साबित होगी. पुलिस ने इलाके में सर्चिंग तेज कर दी है और ग्रामीणों से सतर्क रहने की अपील की है.

ज़रूर पढ़ें