Lok Sabha Election: बिरनपुर हिंसा को लेकर पूर्व गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू का बड़ा बयान, बोले- CBI को निष्पक्ष जांच करनी चाहिए
Lok Sabha Election: छत्तीसगढ़ के दुर्ग में बिरनपुर हिंसा का मुद्दा छाया हुआ है. साय सरकार के अनुरोध पर केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई ने मामले की जांच शुरू कर दी है. इस बीच पूर्व गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने बिरनपुर हिंसा को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि सीबीआई को निष्पक्ष जांच करनी चाहिए.
जानकारी के मुताबिक, ताम्रध्वज साहू शुक्रवार को दुर्ग लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी राजेंद्र साहू के समर्थन में प्रचार करने पहुंचे थे. इस दौरान वह बिरनपुर हिंसा को लेकर अटैकिंग मूड में दिखे. ताम्रध्वज साहू ने कहा, “मैंने तत्कालीन गृह मंत्री के नाते मेरी जो जिम्मेदारी थी तो उसे निभाया. मैंने लॉ एंड ऑर्डर को संभालने का काम किया. साहू समाज के लोगों ने ईश्वर साहू को मदद पहुंचाई. मैंने भी अपने बड़े बेटे के माध्यम से 50 हजार रुपये ईश्वर साहू को भिजवाए थे.”
उन्होंने आगे कहा, “बात रही जांच की तो इस केस में सीबीआई को निष्पक्ष जांच करनी चाहिए. ईश्वर साहू हर मंच पर जाकर इस मुद्दे को उठा रहे हैं. इस केस में दोषियों के ऊपर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए. मैंने राजनीतिक और सामाजिक दोनों रूप से इस केस पर काम किया.”
ये भी पढ़ेंः भुवनेश्वर साहू हत्याकांड की जांच करेगी CBI, विधायक पिता ने सदन में भी उठाया था बेटे की हत्या का मामला
लोकसभा चुनाव पर साहू का बयान
दुर्ग लोकसभा का सियासी जंग अपने उफान पर है. बीजेपी के विजय बघेल और कांग्रेस के राजेंद्र साहू के बीच यहां टक्कर है. कई बड़े नेताओं का चुनाव प्रचार यहां जारी है. शुक्रवार को कांग्रेस उम्मीदवार राजेंद्र साहू के पक्ष में चुनाव प्रचार करने के लिए पूर्व गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू यहां पहुंचे. उन्होंने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने साय सरकार पर कई लोकप्रिय योजनाओं को बंद करने का आरोप लगाया है. कांग्रेस नेता ने कहा कि छत्तीसगढ़ की सभी सीटें जीतकर भारी बहुमत से कांग्रेस इंडिया गठबंधन के साथ केन्द्र में सरकार बनाएगी.
ये भी पढ़ेंः राधिका खेड़ा मामले में कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष दीपक बैज का बड़ा बयान, बोले- दिल्ली जाएगा मैसेज
राधिका खेड़ा पर कही ये बात
वहीं, मीडिया से बात करते हुए ताम्रध्वज साहू ने राधिका खेड़ा के मुद्दे पर भी भाजपा को घेरा है. उन्होंने कहा, ‘कांग्रेस अपना परिवार संभालने में सक्षम है. भाजपा अपने अंदर झांके और अपना परिवार संभाले.’