MP CG News: सीएम मोहन यादव ने उज्जैन व्यापार मेले की अंतिम तारीख 9 अप्रैल तक बढ़ाई, परिवहन विभाग ने जारी किया आदेश

MP CG News Live: चैत्र नवरात्र का आज पहला दिन है. पहले दिन देवी शैलीपुत्री की पूजा की जाती है. मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के देवी मंदिरों में भक्तों का हुजूम उमड़ा हुआ है
madhya-pradesh-chhattisgarh-news-update

मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की बड़ी खबरें

MP CG News Live: चैत्र नवरात्र का आज पहला दिन है. पहले दिन देवी शैलीपुत्री की पूजा की जाती है. मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के देवी मंदिरों में भक्तों का हुजूम उमड़ा हुआ है. एमपी के मैहर में शारदा देवी मंदिर, उज्जैन के हरसिद्धि मंदिर, कालका मंदिर, भोपाल के कर्फ्यू माता मंदिर और देवास के माता टेकरी मंदिर भक्त दर्शन कर रहे हैं. वहीं छत्तीसगढ़ के दंतेश्वरी माता मंदिर, महामाया मंदिर में भी भक्तों का तांता लगा हुआ है.

हिंदू नव वर्ष की शुरुआत

रविवार से हिंदू नव वर्ष की शुरुआत हो गई है. इसे गुड़ा पड़वा के रूप में मनाया जाता है. मध्य प्रदेश सरकार की ओर से हर जिले में इस पर्व को भव्य और दिव्य तरीके से मनाया जा रहा है.

1 of 1
विनय कुशवाहा

सीएम मोहन यादव ने उज्जैन व्यापार मेले की अंतिम तारीख 9 अप्रैल तक बढ़ाई, परिवहन विभाग ने जारी किया आदेश

विनय कुशवाहा

विद्युत विभाग के आउटसोर्स कर्मचारी की मौत पर हंगामा

देवास: मध्य प्रदेश विद्युत वितरण कंपनी में आउटसोर्स में काम करने वाले शुभम सेन की मौत हो गई. जिसके बाद में परिजनों ने विद्युत विभाग की लापरवाही को लेकर आरोप भी लगाए. वहीं आवास नगर गेट पर शव को रखकर चक्का जाम कर दिया. परिजनों की मांग थी कि आर्थिक सहायता दी जाए, उसकी पत्नी को नौकरी पर रखा जाए. आधे घंटे से ज्यादा समय तक रोड पर रखकर परिजन चक्का जाम किया. वही अधिकारियों के चार लाख के मुआवजे दिए जाने की बात के बाद में परिजनों ने चक्का जाम समाप्त कर इस दौरान बीएनपी थाने का पुलिस बल भी मौके पर पहुंचा जहां परिजनों को समझाइए देकर चक्का जाम समाप्त कराया गया.

विनय कुशवाहा

नवरात्र के पहले दिन मैहर में स्थित मां शारदा देवी मंदिर में जनसैलाब उमड़ा. सुरक्षा के लिए चाक-चौबंद व्यवस्था की गई है.

Vistaar News Desk

मुख्यमंत्री आवास में केन्द्रीय आवास और शहरी विकास मंत्री मनोहर लाल खट्टर से सीएम विष्णुदेव साय ने मुलाकात की. इस दौरान मुख्यमंत्री ने शॉल और प्रतीक चिन्ह नंदी भेंटकर उनका अभिनंदन किया.

विनय कुशवाहा

इंदौर: महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने मांस-मटन दुकानों को विशेष त्योहारों पर बंद रखने का आदेश जारी किया है. इसमें 30 मार्च (गुड़ी पड़वा/चेटीचंड), 6 अप्रैल (रामनवमी), 10 अप्रैल (महावीर जयंती) और 12 मई (बुद्ध जयंती) के दिन शामिल हैं. महापौर ने स्पष्ट किया कि यदि इन आदेशों का उल्लंघन किया जाता है और मांस-मटन की बिक्री जारी रहती है, तो नगर निगम सख्ती से कार्रवाई करेगी.

Vistaar News Desk

PM मोदी के कार्यक्रम में जा रही बोलेरो दुर्घटनाग्रस्त, 2 की मौत

पेंड्रा थाना क्षेत्र के कोटमी कला सोन नदी के किनारे एक बोलेरो दुर्घटनाग्रस्त हो गई, हादसे में एक महिला समेत बोलेरो चालक की मौत हो गई जबकि 7 अन्य घायल हुए हैं. बता दें कि बोलेरो सवार 8 लोग मनेंद्रगढ़ बैकुंठपुर जिले की तरफ से बिलासपुर की ओर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में शामिल होने बिलासपुर जा रहे थे. बोलेरो में बताया जा रहा की 8 लोग सवार थे.

पेंड्रा और कोटमी के बीच मेन रोड में सोन नदी के पुल के ऊपर जब गाड़ी पहुंची, उसी वक्त पेंड्रा के पंडरीखार गांव की रहने वाली रमिताबाई उसी वक्त नदी में पुल के ऊपर खड़े होकर फूल विसर्जन कर रही थी कि बोलेरो चालक बाबू लाल चौधरी ने महिला को ठोकर मार दिया और बोलेरो भी पुल के नीचे जा गिरी. इस हादसे में चालक और महिला कुल दो लोग की मौत हो गई.

विनय कुशवाहा

उज्जैन: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव विक्रम विश्वविद्यालय के 29वें दीक्षांत समारोह में शामिल हुए. यहां उन्हें डी लिट की उपाधि प्रदान की गई. ये उपाधि राज्यपाल मंगूभाई पटेल ने दी.

विनय कुशवाहा

रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘मन की बात’ का 120वां एपिसोड जारी किया गया. इसमें पीएम ने छिंदवाड़ा का जिक्र किया. जहां महुआ से कुकीज बनाई जाती है. उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में महुआ के फूलों से कुकीज बनाई जा रही हैं. मध्य प्रदेश के राजाकोह गांव की चार बहनों के प्रयासों से महुआ के फूलों से बनी कुकीज बहुत लोकप्रिय हो रही हैं.

विनय कुशवाहा

मंदसौर: इंडस्ट्रियल एरिया में स्थित गौरव मसाला फैक्ट्री में लगी भीषण आग. लाखों का सामान जलकर खाक हुआ. आग बुझाने के लिए दमकल विभाग की कई गाड़ियां पहुंचीं. आग पर काबू पाने के लिए कोशिश की जा रही है.

विनय कुशवाहा

मध्य प्रदेश के जिला अध्यक्षों की 3 अप्रैल को बैठक होगी. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी बैठक लेंगे. इससे पहले ट्रेनिंग दी जाएगी. इसके साथ ही कामकाज को लेकर एक फॉर्मेट तैयार कर किया जाएगा और संगठन के बारे में जानकारी दी जाएगी.

विनय कुशवाहा

राजनांदगांव: छत्तीसगढ़ पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने 28 लाख रुपये की शराब की करीब 500 पेटी शराब जब्त की है. डोंगरगढ़ से महज 5 किलोमीटर दूर ग्राम करवारी में ये शराब जब्त की गई. पुलिस ने पूरे मामले की जानकारी आबकारी विभाग को दी है. आरोपी फरार है.

विनय कुशवाहा

मध्य प्रदेश के सीएम डॉ. मोहन यादव ने हिंदू नव वर्ष और गुड़ी पड़वा की शुभकामनाएं दीं

सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि गुड़ी पड़वा एवं उगादी पर्व की आप सभी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. विक्रम संवत के नए वर्ष के शुभ दिन पर ईश्वर से प्रार्थना है कि सभी का जीवन सुख, समृद्धि और शांति से परिपूर्ण हो, सभी को सफलता और अपार खुशियां प्राप्त हों.

विनय कुशवाहा

राजनांदगांव: नवरात्रि पर रेलवे से यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी. डोंगरगढ़ रेलवे स्टेशन पर 10 एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव की सुविधा मिली. 4 एक्सप्रेस गाड़ियों में एक-एक सामान्य अतिरिक्त अस्थाई कोच बढ़ाए गए हैं. डोंगरगढ-दुर्ग, दुर्ग-रायपुर के मध्य मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन भी चलाई जा रही है. मां बमलेश्वरी देवी मंदिर में दर्शन के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं को सुविधा मिलेगी.

1 of 1

ज़रूर पढ़ें