ट्रेन में छत्तीसगढ़ी एक्ट्रेस से लूट की कोशिश, ज्योत्सना ताम्रकार के विरोध करने पर बदमाशों ने मारा मुक्का

CG News: रीवा से बिलासपुर की यात्रा के दौरान छत्तीसगढ़ी फिल्म अभिनेत्री ज्योत्सना ताम्रकार साथ लूटपाट की कोशिश की गई. इस दौरान एक्ट्रेस ज्योत्सना ने बदमाशों का विरोध किया तो उन्हें मुक्का मार दिया गया.
jyotsana_tamrakar

एक्ट्रेस ज्योत्सना ताम्रकर

CG News: छत्तीसगढ़ी एक्ट्रेस ज्योत्सना ताम्रकार के साथ ट्रेन में लूटपाट की कोशिश की गई. घटना 20 जून की रात की है, जब एक्ट्रेस ज्योत्सना रीवा से बिलासपुर जा रही थीं. इस दौरान बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम देने की कोशिश की. जैसे ही उन्होंने विरोध किया तो बदमाशों ने उनके चेहरे पर मुक्का मार दिया.

आउटर में रुकी ट्रेन

छत्तीसगढ़ी एक्ट्रेस ज्योत्सना ताम्रकार ने खुद एक वीडियो पोस्ट कर आपबीती सुनाई है. ज्योत्सना ताम्रकार ने बताया कि वह मध्य प्रदेश से छत्तीसगढ़ के लिए ट्रैवल कर रही थीं. ज्योत्सना ने बताया 19 जून की रात 10 बजे वह रीवा-बिलासपुर एक्सप्रेस में सवार हुई थीं. उनकी टिकट स्लीपर क्लास की थी. 20 जून की रात करीब 2 बजे जब ट्रेन आउटर में रुकी तो करीब 12 बदमाश ट्रेन के अंदर घुसे और गेट बंद कर 20 से अधिक लोगों को अपना शिकार बनाया. उन्होंने कहा कि इस घटना की शिकायत RPF और GRP से की लेकिन मौके पर कोई मदद नहीं मिली.

बदमाशों ने मुंह पर मारा मुक्का

ज्योत्सना ने बताया कि 20 जून की रात करीब 2 बजे ट्रेन कटनी स्टेशन पहुंची थी. उस समय वह अपनी सीट पर मोबाइल देख रही थीं और उनका बैग पास में था. तभी खिड़की से चोर आए और उनका मोबाइल व बैग छीनने की कोशिश की. ज्योत्सना ने एक चोर का हाथ पकड़ लिया, तो उसने उन्हें मुक्का मार दिया, जिससे उनकी आंख के नीचे चोट लगी. उन्होंने 139 नंबर पर शिकायत भी की, लेकिन मौके पर मदद नहीं मिली.

ये भी पढ़ें- रायपुर: योग दिवस कार्यक्रम में शामिल हुए BJP क्षेत्रीय संगठन मंत्री अजय जामवाल, दिया निरोग रहने का मंत्र

मौसी के घर गई थीं एक्ट्रेस

ज्योत्सना दुर्ग जिले की रहने वाली हैं और रायपुर में रहती हैं. वह रीवा में अपनी मौसी के घर गई थीं. ज्योत्सना ने बताया कि कटनी स्टेशन पर जब बदमाशों ने इस वारदात को अंजाम दिया तब ज्यादातर यात्री सो रहे थे और चोरों ने अलग-अलग डिब्बों में चोरी की. AC और स्लीपर कोच में कई यात्रियों का सामान चोरी हुआ. ज्योत्सना का कहना है कि ट्रेन में सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं थे. घटना के समय आरपीएफ या जीआरपी के जवान मौजूद नहीं थे.

ज़रूर पढ़ें