‘भूपेश बघेल झूठ की फ्रैक्ट्री हैं, भ्रष्टाचारों के लिए पूरी पार्टी को सड़क पर झोंक रहे…’ कांग्रेस के आर्थिकबंदी पर विधायक अमर अग्रवाल ने घेरा

Bilaspur: बिलासपुर विधायक अमर अग्रवाल ने छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को 'झूठ की फैक्ट्री' करार दिया है. उन्होंने कांग्रेस की आर्थिक नाकाबंदी और भूपेश बघेल पर निशाना साधते हुए कहा कि पूर्व CM भ्रष्टाचारों के लिए पूरी कांग्रेस को सड़क पर झोंक रहे हैं.
amar_agrawal

बिलासपुर विधायक अमर अग्रवाल

Bilaspur: बिलासपुर के विधायक और पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल ने छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को झूठ की फैक्ट्री कहा है. उन्होंने कांग्रेस पर भ्रष्टाचारियों का साथ देने का आरोप लगाया है. MLA अमर अग्रवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि भूपेश बघेल भ्रष्टाचारों के लिए पूरी पार्टी को सड़क पर झोंक रहे हैं’.

‘भूपेश बघेल झूठ की फ्रैक्ट्री हैं…’

बिलासपुर विधायक अमर अग्रवाल ने कांग्रेस से सवाल पूछा- ‘भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य आखिर कांग्रेस के कौन से पद पर हैं, जिसके लिए पूरी कांग्रेस सड़क पर आने को तैयार है? उन्होंने कहा कि भूपेश बघेल पुत्र मोह में हैं. उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि पुत्र मोह में कई लोगों ने खुद को बर्बाद कर दिया है. अपने पूरे साम्राज्य को भी बर्बाद किया. भूपेश बघेल इस दिशा में काम करते हुए दिखाई दे रहे हैं. भूपेश बघेल और कांग्रेस भ्रष्टाचारियों को बचाने पूरे प्रदेश की जनता को परेशान कर रही है और साथ ही उनका आर्थिक रूप से नुकसान भी करने जा रही है, जो की प्रदेश की जनता स्वीकार नहीं करेगी.’

भूपेश बघेल के झूठ का पर्दापाश

उन्होंने आगे कहा- ‘कोल ब्लॉक आवंटन को लेकर कांग्रेस पार्टी और भूपेश बघेल के झूठ का पर्दापाश हो गया है. BJP ने पत्रकार वार्ता के माध्यम से तथ्यों और दस्तावेज प्रेजेंटेशन के जरिए कांग्रेस के झूठ को एक बार फिर बेनकाब किया है.’

ये भी पढ़ें- शराब घोटाले के 1000 करोड़ की राशि का प्रबंधन, 16.7 करोड़ का इस्तेमाल रियल एस्टेट फर्मों में… ED का चैतन्य बघेल पर बड़ा आरोप

बिलासपुर विधायक अमर अग्रवाल ने कहा कि कांग्रेस चोरी और सीनाजोरी का उदाहरण बार-बार प्रस्तुत कर रही है. आप सबको पता होगा कि अपने शासनकाल के पांच वर्ष में भूपेश बघेल जी ने छत्तीसगढ़ को दस जनपथ का चारागाह बना दिया था. उन्होंने कहा कि शराब घोटाले, कोयला घोटाले, चावल घोटाले, गोठान घोटाले से लेकर PSC घोटाले तक में इसने प्रदेश के संसाधनों को जम कर लूटा था. आज इन घोटालों के आरोपी एक-एक कर नप रहे हैं.

ज़रूर पढ़ें