Bastar: NSL ने ऐतिहासिक रिकॉर्ड बनाया, 13 और 14 अप्रैल को क्षमता से कहीं ज्यादा उत्पादन

NMDC Steel
Nagarnar Steel Limited: नगरनार स्टील लिमिटेड (NSL) ने 13 और 14 अप्रैल को ऐतिहासिक रिकॉर्ड उत्पादन दर्ज किया. कंपनी की सभी प्रमुख इकइयों ने क्षमता से कहीं ज्यादा उत्पादन किया. 13 अप्रैल को NSL के ब्लास्ट फर्नेस ने एक ही दिन में 10 हजार 169 टन उत्पादन किया. वहीं 14 अप्रैल को सिंटर प्लांट में 12 हजार 385 टन का अपना दिन का उच्चतम उत्पादन रिकॉर्ड किया गया. ये उत्पादन इस्पात क्षेत्र में भारत की बढ़ती ताकत को दिखाता है.
कम समय में किया बेहतरीन प्रदर्शन
अगस्त 2023 में चालू की गई, फर्नेस की उपयोगी मात्रा 4 हजार 506 क्यूबिक मीटर है. इसे मुख्य रूप से 9 हजार 500 टीपीडी की रेटेड पीक के लिए डिजाइन किया गया था. लेकिन इतने कम समये में इस तरह की प्रदर्शन NSL की बढ़ती उत्कृष्टता को दिखाता है. ये रिजल्ट ऐसे समय में आए हैं, जब NSL पहले से ही अपने रेटेड प्रदर्शन स्तरों को पार कर चुका है. ऐसे में ये रिजल्ट ऐतिहासिक हैं.
‘यह हमारी यात्रा का निर्णायक क्षण है’
NMDC स्टील के अध्यक्ष और CMD अमिताभ मुखर्जी ने NSL की उपलब्धि पर खुशी जाहिर की है. उन्होंने कहा, ‘NSL द्वारा किया गया ये ऐतिहासिक प्रदर्शन स्टील उत्पादन के रूप में हमारी यात्रा का निर्णायक क्षण है. कमीशनिंग के कुछ ही महीनों में डिजाइन क्षमताओं को पार करना हमारी इंजीनियरिंग, संचालन और कुशल टीमों की असाधारण क्षमताओं को दर्शाता है. ये उपलब्धियां भारत के अग्रणी स्टील निर्माताओं के बीच अपनी जगह बनान के लिए NSL की साहसिक प्रस्तुति है.’
14 अप्रैल, 2025 के उत्पादन का रिकॉर्ड
उत्पादन इकाई | उत्पादन विवरण |
---|---|
सिंटर प्लांट | 12,385 टन सिंटर |
स्टील मेल्टिंग शॉप | 47 हीट्स टेप्ड और 8,600 टन तरल स्टील |
थिन स्लैब कास्टर | 8,477 टन क्रूड स्टील |
हॉट स्ट्रिप मिल | 8,260 टन एचआर कॉइल (Hot Rolled Coil) |
ये भी पढ़ें: शराब घोटाला मामले में कवासी लखमा को लगा झटका, स्पेशल कोर्ट ने जमानत याचिका की खारिज