Narayanpur: अमित शाह के दौरे पर पहले नक्सलियों के लगाए IED की चपेट में आकर 1 ग्रामीण की मौत, दूसरा घायल

Narayanpur: गृहमंत्री अमित शाह आज छत्तीसगढ़ के दौरे पर आ रहे हैं, इसके पहले नक्सलियों ने अपने नापाक इरादों को अंजाम दिया. जहां नारायणपुर में नक्सलियों के IED की चपेट में आने से 1 ग्रामीण की मौत हो गई.
Chhattisgarh News

नारायणपुर IED ब्लास्ट

Narayanpur: गृहमंत्री अमित शाह आज छत्तीसगढ़ के दौरे पर आ रहे हैं, इसके पहले नक्सलियों ने अपने नापाक इरादों को अंजाम दिया. जहां नारायणपुर में नक्सलियों के IED की चपेट में आने से 1 ग्रामीण की मौत हो गई.

IED ब्लास्ट की चपेट में आने से 1 ग्रामीण की मौत

नारायणपुर में जड्डा और मरकुड गांव के बीच पगडंडी रास्ते नक्सलियों के लगाए आईईडी के चपेट में आकर 1 ग्रामीण की मौत हो गई और दूसरा ग्रामीण गंभीर रूप से घायल हो गया. मृतक और घायल दोनों ग्रामीण कानागांव के निवासी है. ग्रामीण फ़ूलझाडू के झाड़ी लेने जंगल में गए थे. घायल ग्रामीण को बेहतर इलाज के लिए नारायणपुर लाया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- केंद्र सरकार की Chhattisgarh को बड़ी सौगात, खरसिया–नया रायपुर–परमालकसा रेल लाइन को मिली मंजूरी

IED को लेकर पुलिस चला रही अभियान

नक्सल आईईडी के चपेट में आकर ग्रामीणों के मरने और घायल होने के घटना लगातार बढ़ रही है. ओरछा के कुरुषनार में भी ग्रामीण की मौत हो गई थी. नारायणपुर पुलिस के द्वारा आईईडी डिटेक्शन के लिए विशेष अभियान में इस साल अब तक 15 आईईडी जब्त किए गए है. नक्सल आईईडी में ग्रामीणों की मृत्यु नक्सलियों की बौखलाहट और आदिवासी विरोधी पक्ष को चिन्हांकित करता है.

नक्सलियों में बौखलाहट

माओवादियों द्वारा सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने के नीयत से क्षेत्र में आईईडी लगाया जाकर सुरक्षा बलों को टारगेट किया जा रहा है. उक्त घटनाओं को देखते हुए नारायणपुर पुलिस द्वारा क्षेत्र में लगातार आईईडी डिटेक्शन सर्चिंग अभियान चलाया जा रहा है.

ज़रूर पढ़ें