Narayanpur: जवानों ने बड़ी नक्सली टीम को घेरा, मुठभेड़ में 27 नक्सलियों को किया ढेर

फाइल इमेज
Narayanpur: छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में सुरक्षाबलों के जवानों ने नक्सलियों की एक बड़ी टीम को घेरकर रखा है. 21 मई की सुबह से जवानों और नक्सलियों के बीच अबूझमाड़ के जाटलूर इलाके में रुक-रुक कर मुठभेड़ जारी है. इस मुठभेड़ में 27 नक्सली के ढेर हो गए हैं.
नक्सलियों और जवानों के बीच मुठभेड़ जारी
छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में सुरक्षाबलों के जवानों को बड़ी सफलता मिल सकती है. 21 मई की सुबह से अबूझमाड़ के जाटलूर इलाके में रुक-रुक कर मुठभेड़ जारी है. इस मुठभेड़ में बड़ी संख्या में मौजूद जवानों ने नक्सलियों की टीम को घेरकर रखा है. जानकारी के मुताबिक इस मुठभेड़ में 27 नक्सली ढेर हुए हैं. इनमें CC मेंबर भी शामिल हैं. हालांकि, अब तक ढेर हुए नक्सलियों की पहचान नहीं हुई है.
नक्सलियों के शव बरामद
इस मुठभेड़ में अब तक ढेर हुए 27 नक्सलियों के शव बरामद कर लिए गए हैं. उनके पास से बड़ी संख्या में हथियार भी बरामद किए गए हैं.
DRG के जवानों ने चलाया ऑपरेशन
DRG के जवानों को नक्सलियों के माड़ डिवीजन के बड़े कैडर की मौजूदगी की जानकारी मिली थी. इस जानकारी के आधार पर 21 मई की सुबह से DRG नारायणपुर, दंतेवाड़ा, बीजापुर और कोंडागांव ने अबूझमाड़ में ऑपरेशन शुरू किया था. सुबह से DRG संयुक्त बल के साथ नक्सलियों की मुठभेड़ जारी है.
इस साल मारे गए 2 CC मेंबर
बता दें कि इस साल अब तक हुई नक्सली मुठभेड़ों में 2 CC मेंबर मारे गए हैं. इनमें गरियाबंद में चलपति और झारखंड में विवेक शामिल है. वहीं, अलग-अलग मुठभेड़ों में बीते 17 महीनों में 10 स्टेट कमिटी और स्पेशल जोनल कमेटी के मेंबर भी मारे गए हैं.
7 दिन पहले 31 नक्सली मारे
7 दिन पहले ही सुरक्षाबलों के जवानों ने लाल आतंक के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल की थी. छत्तीसगढ़-तेलंगाना के बॉर्डर पर बीजापुर जिला स्थित कर्रेगुट्टा की पहाड़ी पर जवानों ने 21 दिन तक चले ऑपरेशन में 31 नक्सलियों को ढेर किया था. इनमें से 16 महिला और 15 पुरुष नक्सली शामिल थे.