Narayanpur: नक्सलवाद पर बड़ी चोट! मुठभेड़ में जान बचाकर भागे ‘लाल आतंकी’, 1 नक्सली गिरफ्तार

Narayanpur: नारायणपुर में सुरक्षाबल ने नक्सलवाद पर बड़ी चोट की है. घमंडीपारा के जंगल में जवान और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई है. इस दौरान नक्सली अपनी जान बचाकर भागे.
narayanpur

1 नक्सली गिरफ्तार

Narayanpur, नागेंद्र नागवंशी: छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में नक्सलियों के मंसूबों पर पानी फिर गया है. जिले के दो अलग-अलग इलाकों में सोमवार को सुरक्षाबल ने बड़ी सफलता हासिल की है. एक ओर जहां जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ (Police-Naxal Encounter) हो गई, जिसके बाद नक्सली अपनी जान बचाकर भागे. वहीं, दूसरी ओर सुरक्षाबल को बड़ा नुकसान पहुंचाने की फिराक में घूम रहे एक नक्सली को जवानों ने गिरफ्तार किया है. साथ ही 5 KG के 2 IED समेत अन्य सामाग्री बरामद की है.

नारायणपुर में पुलिस-नक्सली मुठभेड़

छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में सोमवार को नक्सलियों और सुरक्षाबल के बीच मुठभेड़ हो गई. जवान सर्च ऑपरेशन पर निकले थे. इस दौरान घमंडीपारा के जंगलों में जवानों और नक्सलिओं के बीच मुठभेड़ हो गई. जवानों को अपने ऊपर हावी होते देख नक्सली मौके से अपनी जान बचाकर भागे. नारायणपुर पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने इस मुठभेड़ की पुष्टि की है. घटनास्थल पर कई जगहों पर खून के धब्बे और घसीटने के निशान मिले हैं. ऐसे में संभावना है कि मुठभेड़ में कई नक्सली ढेर और घायल हुए हैं.

इसके अलावा जवानों ने मौके से 1 एसएलआर रायफल, एसएलआर का 12 कारतूस, 1 मैग्जीन, 1 वॉकी-टॉकी, पिट्ठू बैग, नक्सली साहित्य, मेडिकल सामग्री सहित अन्य नक्सली दैनिक उपयोगी सामग्री बरामद की है.

ये भी पढ़ें- दंतेवाड़ा में 25 लाख की इनामी रेणुका ढेर, जवान और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी

1 नक्सली गिरफ्तार

इसके अलावा नराायणपुर में ही सुरक्षाबल ने सोमवार को एक और बड़ी सफलता हासिल की है. सर्च अभियान पर निकलने जवानों ने जंगल में IED लगाने की फिराक में घूम रहे नक्सली सोमारू सलाम को गिरफ्तार किया है. वह पुलिस कैंप, सड़क और अन्य विकास कार्याें में बाधा पहुंचाने, रोड काटने, नक्सल बैनर लगाने, राशन एकत्रित करने आदि का काम कर रहा था. इस बीच जवानों ने नक्सलियों के मंसूबों पर पानी फेरते हुए नक्सली को गिरफ्तार कर लिया है.

साथ ही मौके से 5 किलोग्राम के 2 IED बरामद किए हैं. इस दौरान सुरक्षाबल के जवान IED की चपेट में आने से बाल-बाल बच गए. मामला थाना कोहकामेटा क्षेत्र का है.

ज़रूर पढ़ें