Naxal Encounter: नक्सल ऑपरेशन में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता, 5 नक्सलियों के शव हुए बरामद

Naxal Encounter: छत्तीसगढ़ में नक्सल ऑपरेशन में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है. सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ की खबर है. अबूझमाड़ इलाके में सुरक्षा जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है, जिसमें 5 नक्सली ढेर हुए है. जिसमें 2 महिला नक्सली समेत 5 वर्दीधारी नक्सलियों के शव को बरामद किया गया है.
Naxal Encounter

कॉन्सेप्ट इमेज

Naxal Encounter: छत्तीसगढ़ में नक्सल ऑपरेशन में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है. सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ की खबर है. अबूझमाड़ इलाके में सुरक्षा जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है, जिसमें 5 नक्सली ढेर हुए है. जिसमें 2 महिला नक्सली समेत 5 वर्दीधारी नक्सलियों के शव को बरामद किया गया है.

4 जनवरी से सुरक्षाजवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी

3 जनवरी को दंतेवाड़ा, नारायणपुर, बस्तर और कोंडागांव से एक साथ DRG, STF के जवानों ने संयुक्त ऑपरेशन लॉन्च किया था. 4 जनवरी को जवानों की नक्सलियों से मुठभेड़ हुई थी. 72 घंटों बाद अभी भी इलाके में ऑपरेशन और सर्च अभियान जारी है. इस मुठभेड़ के दौरान DRG के एक जवान भी शहीद हो गए थे.

मुठभेड़ में 5 नक्सलियों के शव बरामद

अब तक दो महिला नक्सली समेत कुल 5 नक्सलियों के शव मिले. मारे गए नक्सलियों में दंडकारण्य स्पेशल जोनल कमेटी के PLGA प्लाटून नम्बर 32 के सीनियर कैडर शामिल है. नक्सलियों के पास से AK 47, SLR जैसे ऑटोमैटिक राइफल बरामद किया गया है.

ऑपरेशन अब भी जारी

इस मुठभेड़ के बाद, सुरक्षाबलों का सर्च ऑपरेशन अब भी जारी है. दंतेवाड़ा, नारायणपुर, कोंडागांव और बस्तर जिलों की डीआरजी और एसटीएफ की 1000 जवानों की टीमें इस क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ घेराबंदी कर चुकी हैं. यह ऑपरेशन नक्सलियों के कोर इलाके में चलाया गया है. जवान अभी भी मौके पर मौजूद हैं, और नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई को आगे बढ़ाया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- पत्रकार मुकेश चंद्राकर की बेरहमी से हत्या; तोड़ी गईं 5 पसलियां-सिर पर 15 फ्रैक्चर, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में चौंकाने वाले खुलासे

नक्सलवाद के खिलाफ छत्तीसगढ़ सरकार

छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों को पिछले एक-डेढ़ साल में बड़ी सफलता मिली है. इस दौरान 300 से अधिक नक्सली मारे गए हैं, जबकि लगभग 1000 नक्सली गिरफ्तार किए गए हैं और 837 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी छत्तीसगढ़ पुलिस की इन सफलता की सराहना की है. 15 दिसंबर 2024 को छत्तीसगढ़ दौरे के दौरान उन्होंने यह दावा किया था कि 2026 तक राज्य को नक्सलवाद से मुक्त किया जाएगा.

नक्सलवाद के खिलाफ आगे की रणनीति

इस समय छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबल नक्सलियों के खिलाफ लगातार सक्रिय हैं. राज्य सरकार और सुरक्षा बल मिलकर नक्सलियों के खिलाफ कड़े कदम उठा रहे हैं, ताकि प्रदेश को नक्सलवाद से मुक्ति मिल सके. 2026 तक नक्सलवाद से मुक्त छत्तीसगढ़ का लक्ष्य अब ज्यादा साकार होते हुए नजर आ रहा है, और इसके लिए सुरक्षा बलों की योजना और मेहनत की सराहना की जा रही है.

ज़रूर पढ़ें