Naxal Encounter: दंतेवाड़ा-बीजापुर सीमा पर मुठभेड़, 3 नक्सली ढेर

Naxal Encounter: दंतेवाड़ा-बीजापुर सीमावर्ती इलाके में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ चल रही है. सुरक्षाजवानों ने इंद्रावती माड़ डिविजन के नक्सलियों को घेरा है. इस मुठभेड़ में 3 नक्सलियों के शव बरामद हुए है. दंतेवाड़ा एसपी गौरव राय ने कहा कि- मुठभेड़ जारी है.
Bijapur

नक्सली

Naxal Encounter: दंतेवाड़ा-बीजापुर सीमावर्ती इलाके में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ चल रही है. सुरक्षाजवानों ने इंद्रावती माड़ डिविजन के नक्सलियों को घेरा है. इस मुठभेड़ में 3 नक्सलियों के शव बरामद हुए है. दंतेवाड़ा एसपी गौरव राय ने कहा कि- मुठभेड़ जारी है.

मुठभेड़ में 3 नक्सली ढेर

सुबह 08 बजे से माओवादियों और सुरक्षाबलों के बीच लगातार फायरिंग जारी है. मुठभेड़ स्थल से भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद के साथ 03 नक्सलियों के शव बरामद. क्षेत्र में मुठभेड़ & सर्चिंग जारी है. विस्तृत जानकारी पृथक से दी जाएगी.

ये भी पढ़ें- MP-CG Live: CM विष्णुदेव साय का आज रायपुर, जशपुर का दौरा; कैश-गोल्ड कांड के आरोपी सौरभ शर्मा की 7 साल में 12 बार हुई पोस्टिंग

20 मार्च को 30 नक्सली हुए थे ढेर

वहीं 20 मार्च को बीजापुर और कांकेर में हुए दो नक्सल एनकाउंटर में 30 नक्सली मारे गए थे. बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने इसकी पुष्टि की थी. बीजापुर-मुठभेड़ में 26 नक्सली मारे गए थे. वहीं कांकेर एनकाउंटर में अब तक कुल 4 नक्सलियों के शव बरामद हुए थे.

2024-25 में 6 बड़े नक्सल एनकाउंटर

20-21 जनवरी 2024

गरियाबंद में 80 घंटे का ऑपरेशन, 16 नक्सली ढेर

2 अप्रैल 2024

बीजापुर के कोरचोली में मुठभेड़, 13 नक्सली ढेर

16 अप्रैल 2024
कांकेर में मुठभेड़, 29 नक्सली ढेर

4 अक्टूबर 2024
दंतेवाड़ा के थुलथुली में मुठभेड़, 38 नक्सली ढेर

16 जनवरी 2025
बीजापुर के कांकेर में मुठभेड़, 18 नक्सली ढेर

20 मार्च 2025

बीजापुर-कांकेर में मुठभेड़, 30 नक्सली ढेर

ज़रूर पढ़ें