नक्सलियों को लगा बड़ा झटका, एक साथ अलग-अलग जगहों पर 31 नक्सलियों ने किया सरेंडर

Naxal Surrender: छत्तीसगढ़ में लगातार नक्सलियों के खिलाफ अभियान चलाए जा रहे है. जिसके चलते लगातार नक्सली सरेंडर कर रहे है, इसी बीच दंतेवाड़ा में 26 और नारायणपुर में 5 नक्सलियों ने सरेंडर किया है.
Naxali Surrender

नक्सलियों ने किया सरेंडर

Naxali Surrender: छत्तीसगढ़ में लगातार नक्सलियों के खिलाफ अभियान चलाए जा रहे है. जिसके चलते लगातार नक्सली सरेंडर कर रहे है, इसी बीच दंतेवाड़ा में 26 और नारायणपुर में 5 नक्सलियों ने सरेंडर किया है.

दंतेवाड़ा में 26 नक्सलियों ने किया सरेंडर

दंतेवाड़ा में 26 माओवादियों ने सरेंडर कर दिया. लोन वर्राटू अभियान से प्रभावित होकर 03 ईनामी (कुल 4.5 लाख) सहित 26 माओवादियों ने आत्मसमर्पण कर किया. आत्मसमर्पित माओवादियों में 01 आमदई एरिया जनमिलिशिया कमाण्डर, 01 गमपुर आरपीसी जनताना सरकार अध्यक्ष, 20 बेचापाल आरपीसी मिलिशिया, सीएनएम और डीएकेएमएस सदस्य, 03 केशकुतुल आरपीसी मिलिशिया और डीएकेएसएस सदस्य, 01 गुड़से आरपीसी डीएकेएमएस सदस्य के पद पर सक्रिय थे. आत्मसमर्पित माओवादी राजेश कश्यप आमदई एरिया जनमिलिश‌िया कमाण्डर के पद पर सक्रिय था, जिस पर छत्तीसगढ़ शासन द्वारा 03 लाख रूपये ईनाम है.

नारायणपुर में मुख्यधारा में शामिल 5 नक्सली

जिला नारायणपुर में माड़ डिवीजन कुतुल/नेलनार/परलकोट एरिया कमेटी के अन्तर्गत कार्यरत 5 महिला माओवादियों ने सरेंडर किया. सभी आत्मसमर्पित महिला नक्सलियों के उपर 1-1 लाख कुल 5 लाख ईनाम घोषित था. सुरक्षा बलों प्रयासों के फलस्वरुप माओवादी आत्मसमर्पित होकर समाज की मुख्यधारा से जुड़कर स्वच्छंद रूप से चाह रहें है.

2025 में अब तक कुल 87 बड़े/छोटे कैडर के माओवादियों ने सरेंडर किया है. इस सभी माओवादियों को प्रोत्साहन राशि 25 हजार का चेक दिया गया है. उन्हें नक्सल उन्मुलन नीति के तहत् मिलने वाली सभी प्रकार की सुविधाएं दिलाया जायेगा.

ज़रूर पढ़ें