Naxali Encounter: मुठभेड़ में 25 लाख का इनामी नक्सली ढेर, 9 साल पुराना बदला हुआ पूरा, जानिए क्या है पूरी कहानी

नक्सली जगदीश ढेर
CG News: आज से 9 साल पहले आज के दिन यानी 30 मार्च साल 2016 को देश के अलग-अलग राज्य के रहने वाले CRPF 230 बटालियन के जवान छुट्टी बिताकर अपनी ड्यूटी पर लौट रहे थे. ड्यूटी CRPF की 230वीं बटालियन भूसारास दंतेवाड़ा में थी. जवान एक टाटा 407 में सवार होकर सुकमा की ओर से दंतेवाड़ा के भूसारास कैंप जा रहे थे. दंतेवाड़ा सुकमा के रोड पर मैलावाड़ा गांव में अचानक एक बड़ा बलास्ट हुआ और गाड़ी में मौजूद 7 जवान शहीद हो गए.
15 किलो IED से किया गया ब्लास्ट
बताया गया कि सड़क के बीचों-बीच 15 किलो का IED रखा गया था. इस ब्लास्ट का मास्टरमाइंड कौन था पता है. वो था जिसे शनिवार यानी 29 मार्च को सुकमा जिले के केरलापाल थाना अंतर्गत नीलावाया के जंगल में हमारे साहसी जवानों ने मार गिराया. जो DVCM का मेंबर था, जिस पर सरकार ने 25 लाख रुपए का इनाम रखा था. जिस नक्सली का नाम जगदीश था. नक्सली जगदीश पर लगभग 30 से अधिक जवानों का हत्या का आरोप था.
ये भी पढ़ें: PM मोदी के दौरे के पहले सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता, 50 नक्सलियों ने एक साथ किया सरेंडर
जिसे हमारे जाबांज DRG और CRPF के जवानों ने मार गिराया. इस नक्सली के मौत के बाद हमारे उन सातों शहीद जवान जिसमें विजय राज, प्रदीप तिर्की, रंजन दास, देवेंद्र चौरसिया, के दर्शु, जे राजेंद्र और नाना उदयवीर सिंह के आत्मा को शांति मिलेगी. हां जब बस्तर से नक्सलवाद खत्म हो जाएगा तब हर एक शहीद जवान के आत्मा को शांति मिलेगी और उनका शहीद होना एक नया आयाम लिखेगा. जब इन इनको में बम, बारूद, आदिवासी निर्दोष लोगों की मौतें बंद हो जाएगा.
झीरम घाटी हमले में शामिल था जगदीश
सुकमा और दंतेवाड़ा की सीमा पर DVCM मेंबर और झीरम हमले में शामिल नक्सली जगदीश के होने की सूचना पर सुरक्षा जवान गश्त पर निकले थी. इसी दौरान सुबह नक्सलियों और सुरक्षाबल के बीच मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ में 17 नक्सली ढेर हो गए. जिसमें झीरम हमले में शामिल खूंखार नक्सली जगदीश भी मारा गया.
नक्सली जगदीश को कुछ समय पहले ही SZC मेंबर बनाया गया था. जगदीश के साथ पिछले 15 महीनों में कुल 8 स्टेट या स्पेशल कमिटी मेंबर मारे गए हैं.