Chhattisgarh के 14 जिलों में खुलेंगे नए पुलिस थाने, आदेश जारी, यहां देखे लिस्ट
Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के 14 जिलों में नए थाने खोलने की मंजूरी दी गई है. पुलिस मुख्यालय ने इस संबंध में आदेश भी जारी कर दिया है. इसके साथ ही रायपुर के राजातालाब नूरानी चौक स्थित नूरानी चौकी अब पूरी तरह थाने के रूप में काम करेगी.
इन 14 जिलों नए थानों को मिली मंजूरी
01 रायपुर – राजातालाब नूरानी चौक,
02 बलौदाबाजार – निपनिया,
03 महासमुंद – बड़े साजापाली, गढ़फुलझर,
04 धमतरी – सिंगपुर, आमदी, नगर पालिका निगम शहरी क्षेत्र,
05 बालोद – मंगलतराई, करहीभदर, लाटाबोड़,
06 सारंगढ़-बिलाईगढ़ – गोड़म,
07 कोरबा – चोटिया,
08 जशपुर – तमता,
09 बस्तर धरमपुरा, आडावाल,
10 कांकेर कापसी,
11 कोण्डागांव – कुए.
12 बीजापुर – पुजारी कांकेर, कोण्डापल्ली,
13 नारायणपुर – गारपा, कस्तुरमेटा, फरसबेड़ा, तोके, गोमांगल, कुतुल.
14 सुकमा – एलमागुण्डा, डब्बाकोन्टा, पुरना, चिंगापरम्, सिलगेर,