New Year 2025: नए साल पर बम्लेश्वरी मंदिर में पहुंचे 1 लाख से ज्यादा श्रद्धालु, दंतेश्वरी मंदिर में भी दिखी भीड़
New Year 2025: छत्तीसगढ़ के मंदिरों में नए साल 2025 के पहले दिन श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी. डोंगरगढ़ के बम्लेश्वरी मंदिर में 1 लाख से ज्यादा श्रद्धालु दर्शन करने पहुंचे हैं. वहीं दंतेश्वरी मंदिर समेत अन्य मंदिरों में भक्तों की भीड़ नजर आई.
बम्लेश्वरी मंदिर में पहुंचे 1 लाख से ज्यादा श्रद्धालु
नए साल पर डोंगरगढ़ के बम्लेश्वरी मंदिर में 1 लाख से ज्यादा श्रद्धालु दर्शन करने पहुंचे हैं. वहीं मंदिर में 31 दिसंबर की रात से ही लोग कतार में खड़े थे. दंतेवाड़ा स्थित दंतेश्वरी मंदिर में भी सुबह से भक्त पहुंच रहे हैं. यहां आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, ओडिशा समेत अन्य राज्यों से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु मनोकामना लेकर माता के दरबार पहुंचे हैं.
बालोद के मंदिरों में भक्तों ने किए दर्शन
नए साल पर बालोद जिले के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल में भक्तों की भीड़ उमड़ी. जहां सुबह से ही बालोद जिले सहित दूर दराज से भक्त माथा टेकने के लिए पहुंचे. यहां मां गंगा मैया का आशीर्वाद लिया. बता दें की यहां के मंदिरों में मौजूद गुफा और गुफा में स्थित बारह ज्योतिर्लिंग लोगों को खूब आकर्षित कर रहा है. नए साल के पहले दिन गंगा मैया में नवरात्र की तरह सुबह 7 बजे से महाआरती की गई.
पाताल भैरवी सिद्धपीठ में दिखी हजारों की भीड़
मां पाताल भैरवी सिद्धपीठ में नए वर्ष पर हजारों श्रद्धालुओं ने दर्शन किए. सुबह से ही भक्तों की कतार लगी हुई है. करीब 9000 श्रद्धालु सुबह से दर्शन कर चुके हैं. भक्त अपनी मनोकामना लेकर मां के दरबार में पहुंच रहे हैं. पूरे परिवार के साथ अंचल के दर्शनार्थी पहुंचकर दर्शन लाभ ले रहे हैं.