‘नक्सली आतंक’ पर NIA की सख्ती: 2 नक्सलियों के खिलाफ चार्जशीट दायर, छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में विस्फोट से जुड़ा है मामला

CG News: NIA ने नक्सली आतंक के खिलाफ सख्ती बरतते हुए दो नक्सलियों के खिलाफ चार्जशीट दायर की है. यह पूरा मामला छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 में IED विस्फोट से जुड़ा हुआ है.
NIA raids in Kashmir

एनआईए (फाइल इमेज)

Chhattisgarh: लगातार सुरक्षाबलों के जवानों और छत्तीसगढ़ सरकार के बाद अब NIA ने भी ‘लाल आतंक’ के खिलाफ सख्ती बरती है. राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (NIA) ने छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के दौरान हुए विस्फोट मामले में दो नक्सलियों के खिलाफ पूरक आरोप पत्र यानी चार्जशीट दायर की है.

2 नक्सलियों के खिलाफ NIA का आरोप पत्र

अधिकारियों की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक धनेश राम ध्रुव और रामस्वरूप मरकाम पर छत्तीसगढ़ के रायपुर की एक अदालत में दायर पूरक आरोपपत्र में भारतीय दंड संहिता और गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत आरोप लगाए गए हैं.

गरियाबंद में हुआ था विस्फोट

नवंबर 2023 में गरियाबंद जिले के बड़ेगोबरा गांव में विधानसभा चुनाव के दौरान नक्सलियों ने IED विस्फोट किया था. इस दौरान नक्सलियों ने चुनाव बहिष्कार का आह्वान किया था. इस विस्फोट में भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) के एक हेड कांस्टेबल की जान चली गई थी. NIA ने इस मामले में नक्सली सहयोगियों को गिरफ्तार किया था.

आरोपियों पर गंभीर धाराएं

अधिकारियों के मुताबिक धनेश राम ध्रुव और रामस्वरूप मरकाम के खिलाफ रायपुर की एक अदालत में भारतीय दंड संहिता और गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम की अलग-अलग धाराओं के तहत आरोप पत्र जारी किया है.

12 आरोपियों के के खिलाफ चार्जशीट

बता दें कि इस मामले में अब तक 12 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की जा चुकी है. दिसंबर 2024 में 10 अन्य आरोपियों के खिलाफ भी आरोप पत्र दाखिल किया गया था.

ये भी पढ़ें- Raipur: फरार हिस्ट्रीशीटर तोमर ब्रदर्स पर ‘बुलडोजर एक्शन’, तोड़ा रोहित का ऑफिस, भारी फोर्स तैनात

NIA का बयान

NIA ने अपने बयान में कहा कि नवंबर 2023 में छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के दौरान गरियाबंद में हुए IED विस्फोट में ITBP के एक हेड कांस्टेबल की शहादत हुई थी. जांच में नक्सलियों की साजिश का पर्दाफाश करते हुए NIA ने कड़ी कार्रवाई की है.

ज़रूर पढ़ें