Bijapur में NIA की बड़ी कार्रवाई, गंगालूर, भैरमगढ़ समेत 4 जगहों पर की छापेमारी
Bijapur: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में NIA ने 4 अलग-अलग जगहों पर आज सुबह छापा मारा है. इसमें गंगालूर, आवापल्ली, तर्रेम और भैरमगढ़ के क्षेत्र शामिल है. इसके पहले NIA पालनार गांव में जांच कर चुकी है.
Bijapur: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में NIA ने 4 अलग-अलग जगहों पर आज सुबह छापा मारा है. इसमें गंगालूर, आवापल्ली, तर्रेम और भैरमगढ़ के क्षेत्र शामिल है. इसके पहले NIA पालनार गांव में जांच कर चुकी है. पुलिस के आला अधिकारी इसे लेकर गोपनीयता बरत रहे है. कार्रवाई पूरी होने के बाद जानकारी देने की कह रहे बात है.
नक्सलियों से कनेक्शन के मामले में छापेमारी
बताया जा रहा है कि NIA को सूचना मिली थी कि कुछ लोगों का नक्सलियों से कनेक्शन है. ऐसे में सुबह से ही NIA की 4 टीम 3 अलग-अलग जगह छापा मारने पहुंची है. फिलहाल मामले की आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है.