CGPSC Result पर OP चौधरी बोले- ईमानदार और पारदर्शी प्रक्रिया से हुई परीक्षा, जिन्होंने गड़बड़ियां की आज वह कटघरे में खड़े हैं
CGPSC Result: CGPSC ने राज्य सिविल सेवा 2023 परीक्षा परिणाम जारी कर दिए हैं. मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू के नंबर को जोड़कर 703 अभ्यर्थियों का मेरिट लिस्ट जारी किया गया है. सिविल सेवा परीक्षा में सभी चयनित अभ्यर्थियों को राज्य के वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने बधाई और शुभकामनाएं दी है. उन्होंने CGPSC ने ईमानदार और पारदर्शी प्रक्रिया से इस बार एग्जाम को कंडक्ट कराने की बात कही है.
जिन्होंने गड़बड़ियां की आज वह कटघरे में खड़े हैं – ओपी चौधरी
वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कहा कि जिन्होंने इस एग्जाम में पहले गड़बड़ियां की थी. आज वह कटघरे के पीछे हैं. जैसा कि हमारी पार्टी ने सरकार बनने से पहले वादा किया था. इस बार के एग्जाम में पूरे प्रक्रिया में पारदर्शीता अपनाया गया है और सबसे जरूरी बात की इस बार त्वरित रिजल्ट जारी किए गए है. हमारी सरकार में पिछले 5 सालों की तुलना में बहुत ज्यादा भर्तियां होंगी. NRDA, टाउन प्लानिंग विभाग, लोक निर्माण विभाग और पीएचई विभाग, गृह विभाग सहित 19 विभागों में 8000 से अधिक भर्ती प्रक्रिया चल रही है.
ये भी पढ़ें- CG Liquor Scam: शराब घोटाला मामले में अनवर ढेबर को झटका, सुप्रीम कोर्ट ने रद्द की जमानत
राज्य युवा आयोग ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया
छत्तीसगढ़ राज्य लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सिविल सेवा परीक्षा 2023 का परिणाम जारी किया जा चुका है. छत्तीसगढ़ राज्य युवा आयोग के अध्यक्ष विश्वविजय सिंह तोमर ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का युवाओं की ओर से आभार व्यक्त किया व बधाई दी. विश्वविजय सिंह तोमर ने कहा कि इस बार परीक्षा की पूरी प्रक्रिया अविवादित और निष्पक्ष रही है, जिससे युवाओं विशेषकर सिविल सेवा, व्यापम एवं अन्य प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे युवाओं में उत्साह बढ़ा है, तो साथ ही उनके परिजन भी खुश है, कि राज्य में सुशासन की सरकार लौटने से उनके बच्चों का भविष्य सुरक्षित हाथों में है. बीतें वर्षों में कांग्रेस सरकार के दौरान सिविल सेवा और व्यापम परीक्षा परिणाम विवाद व घोटालों की भेंट चढ़ता रहा. कई परिणामों में नेताओं या अफसरों के परिवार पोषण का मामला सामने आया और मामला न्यायालय व सीबीआई जांच तक पहुंच गया.
भाजपा ने वादा किया था कि छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बनने पर सभी घोटालों की जांच करा दोषियों को जेल भेजेंग. मुख्यमंत्री विष्णदेव साय जी के नेतृत्व में सुशासन की सरकार ने युवाओं से किया वादा पूरा किया है, सीजीपीएससी 2023 का परिणाम निर्विवादित एवं निष्पक्ष आने से युवा एक बार फिर सिविल सेवा व अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के तैयारी को लेकर उत्साहित है.