CG News: पहलगाम आतंकी हमले में रायपुर के कारोबारी दिनेश मिरानिया की मौत, शादी की सालगिरह मनाने कश्मीर गए थे

CG News: जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में रायपुर के कारोबारी दिनेश मिरानिया की मौत. सीएम विष्णुदेव साय ने जताया दुख. 22 अप्रैल को कारोबारी की शादी की सालगिरह थी. वे अपनी पत्नी, बेटे और बेटी के साथ कश्मीर गए थे
Raipur businessman Dinesh Mirania killed in Pahalgam terror attack

पहलगाम आतंकी हमले में रायपुर के कारोबारी दिनेश मिरानिया की मौत

CG News: मंगलवार यानी 22 अप्रैल को जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) के पहलगाम (Pahalgam) के बैरासन घाटी (Baisaran valley) में पर्यटकों पर आतंकियों ने गोलियों से हमला कर दिया. फायरिंग में 26 टूरिस्ट की मौत हो गई. इसमें से एक छत्तीसगढ़ के रायपुर के कारोबारी भी हैं. बिजनेसमैन दिनेश मिरानिया हमले में घायल हो गए थे. इसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां उनकी इलाज दौरान उनकी मृत्यु हो गई.

शादी की सालगिरह मनाने गए थे कश्मीर

कारोबारी दिनेश मिरानिया पर हमले की बात पता चलते ही रायपुर कलेक्टर और एसपी समता कॉलोनी स्थित उनके घर पहुंचे जहां ताला लगा हुआ था. आसपास पड़ोसियों ने पूछताछ की गई. पता चला कि 22 अप्रैल को उनकी शादी की सालगिरह थी. कारोबारी अपनी पत्नी, बेटे शौर्य और बेटी के साथ घूमने गए थे. इसके साथ ही पड़ोसियों ने बताया कि वे 7-8 अप्रैल से ही कश्मीर के दौरे पर हैं. वे छुट्टियां मनाने वहां गए थे.

https://twitter.com/VistaarNews/status/1914862610262212690

वहीं समता कॉलोनी के पूर्व पार्षद और कारोबारी के रिश्तेदार अमर बंसल ने बताया कि जम्मू कश्मीर में भागवत कथा के आयोजन में 7 और 8 अप्रैल को कारोबारी दिनेश मिरानिया उनकी पत्नी और दो बच्चे गए हुए थे.

https://twitter.com/vishnudsai/status/1914720296063430923

सीएम और राज्यपाल ने जताया दुख

सीएम विष्णुदेव साय ने दुख जताते हुए सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा कि पहलगाम में हुए कायराना आतंकी हमले में रायपुर के श्री दिनेश मिरानिया जी के निधन की भी दुःखद खबर है. दुःख की इस घड़ी में हम पीड़ित परिवार के साथ खड़े हैं.

उन्होंने आगे लिखा कि अधिकारियों को हर संभव सहयोग करने के निर्देश दिये गये हैं. आतंकियों द्वारा किए गए इस कृत्य की जितनी निंदा की जाए, कम है. ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति एवं शोक संतप्त परिजनों को संबल प्रदान करने की प्रार्थना करता हूं.

ये भी पढ़ें:  कोर्ट परिसर में भिड़ गई देवरानी-जेठानी, रोती रही बच्ची, Video वायरल

वहीं राज्यपाल रामेन डेका ने इस आतंकी हमले की निंदा करते हुए सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की मैं कड़ी निंदा करता हूं. इस हमले में मारे गए लोगों की आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना करता हूं. समूचा देश मृतकों के परिजनों के साथ खड़ा है.

कारोबारी की मौत पर दुख जताते हुए उन्होंने आगे लिखा कि रायपुर के व्यापारी श्री दिनेश मिरानिया जी के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करता हूं. ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि मृतात्मा को शांति और परिजनों को इस विकट परिस्थिति में धैर्य प्रदान करे. राज्य शासन को मृतक के परिजनों की हर संभव सहायता करने हेतू निर्देशित किया.

‘धर्म पूछा, जाति नहीं… याद रखेंगे’

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंहदेव ने हमले की निंदा करते हुए उन्होंने इसे कायराना करतूत बताया. वहीं BJP के सोशल मीडिया अकाउंट एक्स से एक गिबली इमेज पोस्ट की गई. इसमें एक महिला एक पुरुष के पास बैठी हुई है. पीछे घाटी और पहाड़ दिखाई दे रहे हैं. साथ ही लिखा हुआ है कि धर्म पूछा, जाति नहीं.

ज़रूर पढ़ें