नारायणपुर मुठभेड़ पर पाकिस्तान का प्रोपोगेंडा, फैला रहे फर्जी खबरें
Narayanpur Naxal Encounter: शनिवार को छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में हुई मुठभेड़ में 8 नक्सली मारे गए. वहीं एक STF जवान भी शहीद हो गए.अब इस मुठभेड़ पर एक पाकिस्तानी ट्विटर हैंडल ने अपना प्रोपोगेंडा शुरू कर दिया है. पाकिस्तान समर्थित इस X एकाउंट पर लिखा है, “नारायणपुर छत्तीसगढ़ में भारतीय कब्जे वाले बलों और नक्सली स्वतंत्रता सेनानियों के बीच गोलीबारी में 2 भारतीय एसटीएफ जवान मारे गए और 1 गंभीर रूप से घायल हो गए. भारतीय बलों ने गलती से पास के गांव में रॉकेट दागा और 7 ग्रामीणों की मौत हो गई.”
Narayanpur Chhattisgarh in a shootout between Indian occupational forces and naxal freedom fighters, 2 Indian STF soldiers have been killed and 1 is critically injured.
Indian forces mistakenly fired a rocket at nearby village and killed 7 villagers. pic.twitter.com/NwBoJ8N8oK— Pakistan First (@Pak1stTeam) June 15, 2024
हालांकि ऐसी किसी घटना की जानकारी अब तक नहीं मिली है. ये सिर्फ पाकिस्तानी प्रोपोगेंडा का हिस्सा है. छत्तीसगढ़ एनकाउंटर पर पाकिस्तान प्रोपोगेंडा फ़ैला रहा है. पाकिस्तान PoK के लोगों पर जुल्म कर रहा है, पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों के कोई अधिकार नहीं बचे हैं वहां भुखमरी की हालत है, अस्थिर सरकार के हाथों में कमान है लेकिन फिर भी पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है और भारत के खिलाफ फेक न्यूज़ फैला रहा है.