CM साय के विदेश दौरे पर सियासत: दीपक बैज ने कसा तंज, मंत्रिमंडल विस्तार पर बोले- ‘लोड ज्यादा है…’

CG News: छत्तीसगढ़ PCC चीफ दीपक बैज ने CM विष्णु देव साय के विदेश दौरे और कैबिनेट विस्तार को लेकर तंज कसा है. उन्होंने बयान देते हुए कहा कि सीएम से विभाग संभाल नहीं रहा है. उनके ऊपर लोड ज्यादा है.
CG News

PCC चीफ दीपक बैज

CG News: छत्तीसगढ़ के CM विष्णु देव साय 10 दिनों के लिए विदेश दौरे पर जाने वाले हैं. इसके अलावा प्रदेश में मंत्रिमंडल विस्तार की सुगबुगाहट भी तेज है. इन सबके बीच PCC चीफ दीपक बैज ने मुख्यमंत्री साय पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि मंत्रिमंडल में अडानी के प्रतिनिधि को स्थान मिलने वाला है. इसके अलावा विदेश दौरे के लेकर कहा कि जनता के टैक्स से यह दौरा हो रहा है.

CM साय के विदेश दौरे पर कसा तंज

PCC चीफ दीपक बैज ने CM साय के विदेश दौरे पर तंज कसा है. उन्होंने कहा- ‘वित्त मंत्री ओपी चौधरी भी विदेश दौरे पर थे. उपमुख्यमंत्री अरुण साव भी विदेश दौरे पर गए थे. छत्तीसगढ़ में स्टील ब्रिज बनाने की बात कही गई थी. यहां एक किलोमीटर सड़क तक नहीं बनी. मुख्यमंत्री भी विदेश दौरा कर रहें हैं तो उसका फायदा मिलना चाहिए. जनता के टैक्स से यह दौरा हो रहा है. उम्मीद करते हैं कि सीएम के विदेश दौरे से छत्तीसगढ़ को कुछ फायदा हो.’

मंत्रिमंडल विस्तार पर बोले बैज

वहीं, प्रदेश में मंत्रिमंडल विस्तार की सुगबुगाहट भी तेज है. इसे लेकर PCC चीफ दीपक बैज ने कहा- ‘मंत्रिमंडल का विस्तार कर देना चाहिए. सीएम से विभाग संभाल नहीं रहा है. उनके ऊपर लोड ज्यादा है. इस मंत्रिमंडल में अडानी के प्रतिनिधि को स्थान मिलने वाला है.’

ये भी पढ़ें- ‘छत्तीसगढ़ मंडपम’ में होगा नए मंत्रियों का शपथ ग्रहण, एक दिन पहले ही राज्यपाल ने बदला नाम

वनअधिकार पट्टे को लेकर भी PCC चीफ दीपक बैज ने सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा- ‘आदिवासियों को जल जंगल जमीन से बेदखल करने का काम कर रही है. हमारी सरकार में जंगल जमीन को बचाने का काम किया. हमने वनअधिकार पट्टे दिए. BJP सरकार उनसे छिनने का काम कर रही है. उनके दस्तावेजों को सरकार ने गायब किया है. सरकार वन अधिकार पट्टे को निरस्त करने का काम कर रही है.’

ज़रूर पढ़ें