Chhattisgarh: होली पर लोगों ने खूब छलकाये जाम, एक दिन में गटक गए करोड़ों की शराब, ये जिला रहा टॉप

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में लोगों ने जमकर होली खेली. वहीं रंग उड़ाने के साथ ही लोगों ने शराब और मुर्गा मटन पर भी जमकर पैसा खर्च किया है. इसके अलावा 14 मार्च को होली में ड्राई डे था. इसलिए शराबप्रेमियों ने 12 और 13 मार्च को जमकर शराब खरीदी और पी है.
Chhattisgarh News

शराब

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में लोगों ने जमकर होली खेली. वहीं रंग उड़ाने के साथ ही लोगों ने शराब और मुर्गा मटन पर भी जमकर पैसा खर्च किया है. इसके अलावा 14 मार्च को होली में ड्राई डे था. इसलिए शराबप्रेमियों ने 12 और 13 मार्च को जमकर शराब खरीदी और पी है. जिसके चलते सिर्फ एक दिन में करोड़ों के शराब की बिक्री हुई.

एक दिन में बिकी 113 करोड़ से ज्यादा की शराब

14 मार्च को होली में ड्राई डे था. इसलिए शराबप्रेमियों ने इसके पहले शराब खरीदी. जिसके चलते 12 मार्च को 72 करोड़ 18 लाख रुपए की शराब बिकी है, तो वहीं 13 मार्च को एक सौ तेरह करोड़ 13 लाख 85 हजार 730 रुपए की शराब शराबियों ने पी है.

टॉप पर रहा रायपुर

आबकारी विभाग की जानकारी के मुताबिक 13 तारीख को करीब 70 करोड़ की अंग्रेजी तो वहीं करीब 44 करोड़ रुपए की देशी दारू की बिक्री हुई है. अगर जिलेवार बात करें तो राजधानी रायपुर के लोगों ने 21 करोड़ 56 लाख 72 हजार 890 रुपए की दारू पीकर रिकॉर्ड बना दिया है. वहीं दूसरे नंबर पर दुर्ग जिले के लोगों ने करीब 15 करोड़ की शराब पी है. तो वहीं बिलासपुर इस मामले पर तीसरे नंबर पर रहा जिसने करीब 12 करोड़ रुपए की शराब पी है.

ये भी पढ़ें- Korba: मंत्री लखनलाल देवांगन के खिलाफ साजिश! वायरल ऑडियो से बीजेपी में घमासान, पार्षदों ने की FIR की मांग

करोड़ो का चिकन और मटन भी चट कर गए लोग

ये तो बात शराब की थी यही नहीं इस बार होली में चिकन और मटन के शौकीनों ने करोड़ो का चिकन और मटन भी चट किया है. 12 और 13 मार्च को करीब 300 से 350 करोड़ का चिकन तो वहीं करीब 40 से 45 करोड़ रुपए का अनुमानित मटन. चिकन और मटन के शौकीनों के द्वारा चट किया गया है. पिछले साल की तुलना में 20 से 25 फीसदी चिकन और मटन की खपत हुई है इसका कारण था कीमतों का थोड़ा कम होना.

हेचरी एसोसिएशन के अध्यक्ष के मुताबिक करीब 900 टन चिकन छत्तीसगढ़ के लोगों ने खाई है अकेले राजधानी रायपुर में करीब 50 करोड़ से अधिक की कीमत की चिकन की खपत हुई है. वहीं अगर मटन की बात करें तो 40 से 45 टन मटन पूरे छत्तीसगढ़ में बिकने का अनुमान है. यही नहीं 60 करोड़ रुपए के करीब मछली भी बिकी और जमकर अंड़ों की भी बिकवाली हुई है.

बहरहाल होली में रंग की तरह लोगों ने जमकर शराब और चिकन में पैसा बरसाया है. सरकार का खजाना जमकर भरा है, लेकिन जिस तरीके से शराब सेहत के लिए हानिकारक है उस तरीके से लोगों की जेब जेब के लिए शराब हानिकारक हुई है. लोगों ने जमकर शराब खरीदी है इसलिए अब उनकी जेब ढीली नजर आ रही है. खैर होली खत्म हो गई है इसलिए होली में क्या कुछ हुआ ये बताना आपको जरूरी समझा इसलिए बता दिया चलिए आगे बढ़ते हैं.

ज़रूर पढ़ें