मां दंतेश्वरी का आशीर्वाद लेकर पहुंचे Amit Shah की ‘लाल आतंक’ को ललकार, बस्तर को बताया भारतीय संस्कृति का गहना
अमित शाह का बस्तर दौरा
Photos of Amit Shah Bastar Visit: 5 अप्रैल 2025 को जब पूरा देश महाअष्टमी के मौके पर शक्ति मां की अराधना में डूबा था. इस दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ‘नक्सलगढ़’ में मां दंतेश्वरी का आशीर्वाद लेने के लिए छत्तीसगढ़ के बस्तर दौरे पर पहुंचे. मां का आशीर्वाद लेने के बाद वह बस्तर पंडुम कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे. यहां उन्होंने मंच से नक्सलियों से विनती कर ‘लाल आतंक’ के खात्मे के लिए ललकार भरी. इतना ही नहीं बस्तर के विकास को लेकर भी जनता को संबोधित किया. देखें उनके बस्तर दौरे की खूबसूरत तस्वीरें और पढ़ें उनकी बड़ी बातें-
धोती-कुर्ता में पहुंचे अमित शाह
अमित शाह चैत्र नवरात्रि की महाअष्टमी के मौके पर दंतेवाड़ा पहुंचे. यहां धोती-कुर्ता पहनकर मां दंतेश्वरी का दर्शन करने के लिए पहुंचे. उनके साथ CM विष्णु देव साय, डिप्टी CM विजय शर्मा, डिप्टी CM अरुण साव और BJP प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव भी मौजूद रहे.
मां दंतेश्वरी का लिया आशीर्वाद
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बस्तर अंचल की आराध्य देवी मां दंतेश्वरी के दर्शन-पूजन कर देश एवं प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि व खुशहाली की कामना की.
बस्तर पंडुम में भव्य स्वागत
मां दंतेश्वरी के दर्शन करने के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बस्तर पंडुम के समापन समारोह में शामिल होने के लिए पहुंचे. यहां उन्हें माला और गौर सींग मुकुट पहनाया गया. इसके अलावा बस्तर पंडुम का प्रतीक चिह्न भेंट कर भव्य स्वागत किया गया.
भारत माता की जय के साथ संबोधन शुरू
बस्तर पंडुम कार्यक्रम का संबोधन केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ‘भारत माता की जय’ के साथ शुरू किया. उन्होंने कहा-चैत्र नवरात्रि की अष्टमी है. मैं अभी-अभी मां दंतेश्वरी का आशीर्वाद लेकर आया हूं. अगली चैत्र नवरात्रि में लाल आतंक समाप्त हो जाए, ऐसा आशीर्वाद मां दंतेश्वरी से मांग कर आया हूं.’
‘बस्तर भारतीय संस्कृति का गहना है’
उन्होंने आगे कहा- ‘बस्तर की संस्कृति यहां की बोलियां यहां के वाद्य यहां की कला केवल छत्तीसगढ़ के लिए महत्वपूर्ण नहीं है बल्कि भारत का गहना है. इसको सहेज कर रखना है.’
अमित शाह के संबोधन की बड़ी बातें
- बस्तर पंडुम को अंतरराष्ट्रीय ख्याति दिलाने के लिए, यहां की परंपरा, संस्कृति और कला को पूरे विश्व तक पहुंचाने का काम मोदी सरकार कर रही है.
- ‘बस्तर पंडुम’ उत्सव को अगले वर्ष मोदी सरकार 12 श्रेणियों में मनाएगी, और देशभर के आदिवासी कलाकार इसमें शामिल होंगे.
- नक्सली बस्तर का विकास नहीं रोक सकते, बस्तर अब भय नहीं, बल्कि भविष्य का पर्याय बन चुका है.
- जहां गोलियों की गूंज थी, वहां अब स्कूल की घंटियां बज रही हैं, जहां सड़क बनाना सपना था, वहां राजमार्ग बन रहे हैं.
- विकास के सपनों को सच करने के लिए सभी निष्ठापूर्वक और निर्भीक होकर प्रयास करें, मोदी जी के शासन में किसी को डरने की जरूरत नहीं है.
- अब बस्तर नक्सलवाद की जगह विकास, विश्वास और विजय की लौ के साथ आगे बढ़ रहा है.
- अपने गांव से सभी नक्सलियों को सरेंडर करवाने वाले गांव को छत्तीसगढ़ सरकार ‘नक्सलवाद मुक्त’ घोषित कर एक करोड़ रुपये की विकास राशि देगी.
- सुकमा से कोई सब-इंस्पेक्टर, बस्तर से बैरिस्टर, दंतेवाड़ा से डॉक्टर और कांकेर से कलेक्टर बने – ऐसे ही बस्तर का निर्माण किया जा रहा है.
- मोदी सरकार मार्च 2026 तक पूरे देश को नक्सलवाद से मुक्त कराने के लिए प्रतिबद्ध है.
अमित शाह ने अपना संबोधन- ‘जय श्री राम, दंतेश्वरी माई की जय’ बोलकर खत्म किया.
जवानों से मिलने पहुंचे अमित शाह
बस्तर पंडुम के बाद केंद्रीय गृह मंत्री सुरक्षाबल के जवान और अधिकारियों से मिलने के लिए पहुंचे. उन्होंने जवानों से मिलकर बातचीत की और उनका हौसला बढ़ाया.
विकास और विश्वास को दर्शाती तस्वीर की शेयर
अमित शाह ने बस्तर दौरे के दौरान एक ऐसी तस्वीर शेयर की, जिसने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा.
इस तस्वीर को शेयर करते हुए अमित शाह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा-‘जो बस्तर-सुकमा क्षेत्र कभी लाल आतंक (नक्सलवाद) का गढ़ था, जहां लोग भय के कारण घरों से नहीं निकलते थे, आज वहां की डोंडरा पंचायत में भयमुक्त होकर फोन चलाते बच्चों को देख मन आनंदित है. विकास और विश्वास को दर्शाती यह तस्वीर आपसे साझा कर रहा हूं.’