PM मोदी ने छत्तीसगढ़वासियों को बताई ऐसी स्कीम, बिजली का बिल रहेगा जीरो और कमाई भी होगी

PM Modi: छत्तीसगढ़ दौरे के दौरान PM नरेंद्र मोदी ने प्रदेशवासियों को ऐसी स्कीम के बारे में बताया, जिसके जरिए लोगों का बिजली का बिल जीरो रहेगा और कमाई भी होगी.
pm_modi_bilaspur

PM मोदी का बिलासपुर दौरा

PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) 30 मार्च को छत्तीसगढ़ के बिलासपुर दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने जनता को 33 हजार 700 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात दी. साथ ही जनसभा को संबोधित करते हुए प्रदेशवासियों को एक ऐसी स्कीम के बारे में जानकारी दी, जिसके जरिए लोगों का बिजली का बिल भी जीरो आएगा और उनकी कमाई भी हो सकेगी. PM मोदी ने जनता को पीएम सूर्यघर बिजली योजना के बारे में जानकारी दी.

छत्तीसगढ़ दौरे पर PM मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 मार्च को छत्तीसगढ़ दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने बिलासपुर में 33 हजार 700 करोड़ के विकास कार्यों का लोगार्पण और शिलान्यास किया.

PM मोदी ने की मल्टी प्रोजेक्ट्स की लॉन्चिंग

  • CSPGCL के 15,800 करोड़ के लागत वाले पहले सुपर क्रिटिकल थर्मल पावर प्रोजेक्ट
  • WRES के तहत 560 करोड़ के लागत वाली पावर ग्रिड की 3 पावर ट्रांसमिशन प्रोजेक्ट
  • कोरिया, सूरजपुर, बलरामपुर और सरगुजा जिलों में BPCL की CGD प्रोजेक्ट
  • 200KM से अधिक हाई प्रेशर पाइप लाइन और 800KM से अधिक MDPE पाइपलाइन
  • 1,285 करोड़ रुपए से अधिक की लागत वाली कई CNG डिस्पेंसिंग आउटलेट
  • 2210 करोड़ HPCL की 540KM लंबी विशाखापट्टनम-रायपुर पाइपलाइन (VRPL) परियोजना पेट्रोल, डीजल, केरोसिन वाली पाइपलाइन की क्षमता 3 मिलियन मीट्रिक टन प्रति वर्ष से ज्यादा होगी.
  • 108KM की लंबाई वाली 7 रेलवे परियोजनाओं की आधारशिला
  • 2,690 करोड़ रुपए से अधिक की लागत वाली 111KM लंबाई वाली 3 रेलवे परियोजनाएं लॉन्च
  • PM आवास योजना के तहत 3 लाख लाभार्थियों का गृह प्रवेश। कुछ लाभार्थियों को चाबियां सौंपी
  • छत्तीसगढ़ में भारतीय रेलवे के रेल नेटवर्क के 100% विद्युतीकरण
  • NH930 (37KM) के झलमला-शेरपार खंड और NH-43 (75KM) के अंबिकापुर-पत्थलगांव को 2 लेन में डेवलप
  • NH-130D (47.5KM) के कोंडागांव-नारायणपुर 2 लेन में बदलने की आधारशिला
  • 1270 करोड़ रुपए से ज्यादा की परियोजनाओं से आदिवासी और औद्योगिक क्षेत्रों आएगी सुधार
  • रायपुर में VSK विभिन्न शिक्षा संबंधी सरकारी योजनाओं की ऑनलाइन निगरानी और डेटा विश्लेषण

बिजली का बिल रहेगा जीरो और कमाई भी होगी

इस दौरान जनता को संबोधित करते हुए PM मोदी ने कहा- ‘हमारी सरकार ने पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना की शुरुआत की है. इस योजना के लिए हमारी सरकार 70 से 80 हजार रुपए की सब्सिडी दे रही है. अपने घर की छतों में सोलर लगवाने से आपके घर का बिजली का बिल जीरो रुपए आएगा. इसके साथ ही आप इससे बनाई गई बिजली को बेचकर पैसे भी कमा सकते हैं. छत्तीसगढ़ में दो लाख से अधिक लोगों को इस योजना का लाभ मिल रहा है.’

ये भी पढ़ें- Raipur: खुदाई में मिली पहली सदी की मूर्ति, बर्तन समेत कई पुरातत्व अवशेष भी निकले

PM मोदी की सभा की बड़ी बातें

  • देशभर में 12 हजार से ज्यादा आधुनिक पीएमश्री स्कूल शुरू
  • 80 हजार करोड़ रुपए आदिवासी इलाकों में खर्च किए जा रहे
  • पिछड़ी जनजातियों की बस्तियों में 5 हजार किमी की सड़कें स्वीकृत
  • छत्तीसगढ़ में पीएम जन-मन योजना के तहत ढाई हजार किमी सड़कें बनेंगी
  • छत्तीसगढ़ में विद्या समीक्षा केन्द्र की शुरुआत हुई
  • घरों में खाना बनाने के लिए अब किचन तक पाइप से गैस पहुंचेगी
  • 2 लाख से ज्यादा घरों तक पाइप से सीधे गैस पहुंचाने का लक्ष्य
  • छत्तीसगढ़ में करीब 40 हजार करोड़ के रेल प्रोजेक्ट पर काम चल रहा
  • हर घर में सोलर पैनल लगाने के लिए 70-80 हजार की मदद
  • छत्तीसगढ़ के 3 लाख गरीब परिवार अपने नए घर में गृह प्रवेश कर रहे
  • विष्णुदेव की सरकार बनते ही पहली कैबिनेट में 18 लाख घर बनाने का निर्णय
  • छत्तीसगढ़ की राम भक्ति अद्भुत है. रामनामियों ने शरीर राम को समर्पित किया

ज़रूर पढ़ें