कौन हैं बस्तर की जयमति कश्यप? जिन्हें PM मोदी ने दिया देवी अहिल्या बाई होल्कर राष्ट्रीय सम्मान
जगमति कश्यप को पीएम ने किया सम्मानित
CG News: छत्तीसगढ़ के बस्तर की रहने वाली डॉ. जयमति कश्यप को आज पीएम नरेंद्र मोदी ने देवी अहिल्याबाई होल्कर राष्ट्रीय सम्मान-2024 से सम्मानित किया. उन्होंने गोंडी साहित्य, व्याकरण और जनजातीय कला-संस्कृति के संवर्धन में अतुलनीय योगदान दिया है. उनका ये संघर्ष आसान नहीं रहा है और आज वो समाज के लिए एक मिसाल बन गई हैं.
जयमति कश्यप को PM मोदी ने किया सम्मानित
पीएम नरेंद्र मोदी ने बस्तर की रहने वाली डॉ. जयमति कश्यप को देवी अहिल्याबाई होल्कर राष्ट्रीय सम्मान – 2024 से सम्मानित किया. जयमति कश्यप बस्तर की रहने वाली हैं. इनका जीवन संघर्ष, समर्पण और समाज सेवा से भरा हुआ हैं.
स्कूल का नहीं देखा मुहं, संघर्षों के बीच की पीएचडी
इन्होंने 10 विषय से MA किया है. पीएचडी पूरी की है. लेकिन कभी पाठशाला का मुंह तक नहीं देखा. बचपन में किताबें मांग कर पढ़ाई की थी. परिवार में बहन के अलावा कोई नही था.
ये भी पढ़ें- Chhattisgarh: नकली खाद बनाने वाले फैक्ट्री का हुआ भंडाफोड़, जानिए कैसे बन रहा था नकली DAP और पोटाश?
गोंडी में लिखी ‘नना मुया’ पुस्तिका
बता दें कि गोंडी में लिखी उनकी पुस्तिका नना मुया का प्रकाशन राष्ट्रीय पुस्तक न्यास भारत, नई दिल्ली से हो चुका है. यह पुस्तिका जिले की सभी प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालयों में विद्यर्थियों के लिए शासकीय तौर पर दी गई है.
समाज के लिए बनी मिसाल
जयमति कश्यप जिले में महिला-बाल विकास विभाग में पर्यवेक्षक के पद पर कार्यरत हैं. इससे पहले इनको रायपुर की दो संस्थाओं रोटरी क्लब ऑफ रायपुर ग्रेटर और क्रिएटिव आई प्रमोशन्स” ने 2019 का मणिकर्णिका सम्मान दिया. साथ ही बस्तर के परगनाओं की सामाजिक,आर्थिक एवं धार्मिक व्यवस्था का एक ऐतिहासिक अध्ययन विषय शोध भी किया है.
CM विष्णु देव साय ने दी बधाई
सीएम विष्णु देव साय ने सोशल मीडिया अकाउंट X पर पोस्ट कर उन्हें बधाई दी. उन्होंने लिखा कि- देवी अहिल्याबाई होलकर जी की 300वीं जयंती पर मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में आयोजित गरिमामयी समारोह में यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा बस्तर की बेटी डॉ. जयमति कश्यप को राष्ट्रीय देवी अहिल्याबाई सम्मान-2024 से सम्मानित किया जाना छत्तीसगढ़ के लिए गर्व और गौरव का विषय है.