PM को पसंद आया Raipur की पुचका गर्ल का आइडिया, ईशा की सक्सेस स्टोरी सुन मोदी ने भी पूछा सवाल

Raipur: रायपुर की बेटी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने के बाद खूब वायरल हो रही है. लड़की का ईशा पटेल नाम है. ईशा पटेल से बातचीत करने के बाद प्रधानमंत्री मोदी इनके मुरीद हो गए हैं और अब प्रधानमंत्री मोदी और ईशा का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
CG News

ईशा पटेल और पीएम नरेंद्र मोदी

Raipur: रायपुर की बेटी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने के बाद खूब वायरल हो रही है. लड़की का ईशा पटेल नाम है. ईशा पटेल से बातचीत करने के बाद प्रधानमंत्री मोदी इनके मुरीद हो गए हैं और अब प्रधानमंत्री मोदी और ईशा का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

PM को पसंद आया पुचका गर्ल का आइडिया

मंगलवार को प्रधानमंत्री मोदी मुद्रा लोन योजना के 10 साल पूरे होने पर कुछ यूनिक और सफल बिजनेस स्टार्टअप करने वालों उद्यमियों से मुलाकात की. इसमें छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में ‘हाउस ऑफ पुचका’ ब्रांड से बिजनेस चालू करने वाली 23 साल की ईशा पटेल से भी पीएम ने बातचीत की. इस दौरान ईशा ने अपनी सक्सेस स्टोरी प्रधानमंत्री को सुनाई, जिस पर प्रधानमंत्री ने उनसे सवाल भी किया. प्रधानमंत्री और ईशा की बातचीत अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. ईशा ने अपने स्टार्टअप के आइडिया को प्रधानमंत्री मोदी को सुनाया, जिसके बाद ईशा का आईडिया सुन प्रधानमंत्री खूब खुश हुए.

CM साय वीडियो पोस्ट कर दी बधाई

ईशा के इस कामयाबी पर पूरा छत्तीसगढ़ ईशा पर गर्व महसूस कर रहा है. सीएम विष्णु देव साय ने ईशा को इस सफलता के लिए बधाई दी है, सीएम ने X पोस्ट करते हुए लिखा कि “आसमान की कोई सीमा नहीं होती है” नरेंद्र मोदी जी ने राजधानी रायपुर की एक युवा उद्यमी और “हाउस ऑफ पुचका” की संस्थापक से बातचीत की, जिन्होंने घर पर खाना पकाने से लेकर एक सफल कैफे व्यवसाय स्थापित करने तक की अपनी प्रेरक यात्रा साझा की. वहीं डिप्टी सीएम अरुण साव ने भी ईशा की खूब तारीफ की. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ की एकमात्र बेटी को अवसर मिला प्रधानमंत्री से संवाद करने का मुद्रा योजना से लाभ लेकर बेटी ने हाउस ऑफ पुचका खोला है.

कौन हैं ईशा पटेल

ईशा को अपने यूनिक स्टार्टअप आइडिया की वजह से प्रधानमंत्री मोदी से मिलने का मौका मिला. ईशा का रायपुर में गोलगप्पे (गुपचुप) का कैफे है. हाउस ऑफ पुचका नाम का ये स्टार्टअप हाल ही में ईशा ने शुरू किया है. बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन कर चुकीं ईशा मुंबई की एक कंपनी में 6 लाख रुपए सालाना के पैकेज पर काम कर रही थीं, लेकिन ईशा बिजनेस करने के लिए नौकरी छोड़ दिया. कॉर्पोरेट कंपनी में काम से उब चुकीं 23 साल की ईशा ने, अपना बिजनेस शुरू करने का सोचा, दोस्तों और परिवार के लोगों से मिले सपोर्ट के बाद उन्होंने इसे शुरू किया. 6 लाख रुपए का मुद्रा लोन लेकर उन्होंने नया स्टार्टअप शुरू किया.

ईशा ने बताया कि हम 5 तरह के चटपटे पानी के साथ गोलगप्पे सर्व करते हैं. कोलकाता वाला पानी खूब पसंद किया जाता है, इसलिए हमनें अपने स्टार्टअप का नाम हाउस ऑफ पुचकास रखा. इसके लिए हमनें अहमदाबाद से मशीनें मंगवाई हैं, जो हाइजीन के साथ गोलगप्पे तैयार करती है. ईशा ने बताया कि उनका परिवार रायपुर के खमतराई में रहता है.

ये भी पढ़ें- दिल्ली से रायपुर आने वाली फ्लाइट में आई खराबी, 2 घंटे तक फंसे रहे विधायक और यात्री

क्या है मुद्रा लोन

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मुद्रा योजना के 10 साल पूरे होने पर ये मिट-अप किया. प्रधानमंत्री ने यूथ को स्टार्टअप के लिए इंस्पायर करते हुए बताया कि मुद्रा लोन से वो ये काम कर सकते हैं. इसके शुरुआत में 50,000 रुपए से लेकर 5 लाख रुपए तक के लोन का दायरा था अब इसे बढ़ाकर अब 20 लाख रुपए कर दिया गया है. इस योजना के तहत 52 करोड़ का लोन अब तक दिया गया है. इस योजना की सबसे अच्छी बात ये है कि इसके तहत बिना गारंटी के लोन मिलता है. इसके अलावा लोन के लिए कोई प्रोसेसिंग चार्ज भी नहीं लिया जाता है. लोन लेने वाले को एक मुद्रा कार्ड मिलता है, जिसकी मदद से कारोबारी जरूरत पर आने वाले खर्चों का पेमेंट उससे कर सकता है.ये लोन (कमर्शियल) बैंकों, क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों, छोटे फाइनेंस बैंकों, सहकारी बैंकों, माइक्रो-फाइनेंस संस्थानों और गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों में आवेदन देकर पाया जा सकता है.

ज़रूर पढ़ें