PM मोदी ने Man Ki Baat में किया दंतेवाड़ा का जिक्र, बोले- ‘आज वहां शिक्षा का परचम लहरा रहा’
PM नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)
Man Ki Baat: आज पीएम नरेंद्र मोदी ने ‘मन की बात’ कार्यक्रम का 122वां एपिसोड किया. इसमें पीएम ने छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि ‘जिस दंतेवाड़ा में माओवाद कभी चरम पर था, वहां आज शिक्षा का परचम लहरा रहा…’
‘मन की बात’ में छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा का जिक्र
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘मन की बात’ की 122वीं कड़ी में देशवासियों से माओवाद प्रभावित क्षेत्रों में शिक्षा और विकास की बुनियादी जरूरतों के विस्तार के बारे में बात की. उन्होंने दंतेवाड़ा जिले का जिक्र करते हुए कहा कि माओवाद प्रभावित क्षेत्रों में विकास का बदलाव आज हमें गर्व से भर रहा है.
ये भी पढ़ें- देश के सबसे बड़े नक्सली के एनकाउंटर की इनसाइड स्टोरी…जानिए कैसे रचा गया ऑपरेशन का ताना-बाना
जहां माओवाद चरम पर था, वहां लहराया शिक्षा का परचम
उन्होंने आगे कहा कि दंतेवाड़ा जिले के 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणाम इस बदलाव की जीती-जागती मिसाल हैं. जहां ‘जिस दंतेवाड़ा में माओवाद कभी चरम पर था, वहां आज शिक्षा का परचम लहरा रहा…’
पहले भी साइंस सेंटर का किया था जिक्र
इसके पहले भी PM नरेंद्र मोदी ने मन की बात(Man Ki Baat) में दंतेवाड़ा के साइंस सेंटर का जिक्र किया था. उन्होंने कहा कि पहले दंतेवाड़ा का नाम हिंसा और नक्सल के लिए जाना जाता था. दंतेवाड़ा के साइंस सेंटर में अब उनके और उनके माता पिता के उम्मीद की नई किरण बनी है.
ये भी पढ़ें- नक्सलियों की मांद में पहुंचे जवान, बीजापुर-तेलंगाना बार्डर पर इसी गुफा में छिपे थे नक्सली, Video आया सामने
उन्होंने कहा था किसाइंस सेंटर में बच्चों को जाना बहुत पसंद आ रहा है. बच्चे नए प्रोडक्ट बनाना सिख रहे है. अब वो नई नई मशीन से लेकर प्रोडक्ट बनाना सिख रहे है. उनके रोबोटिक कारों के साथ 3D प्रिंटर जानने का मौका मिल रहा है. बच्चों में उत्साह है. बता दें कि कुछ पहले गुजरात में भी साइंस सिटी का उद्घाटन किया था.