30 मार्च को PM नरेंद्र मोदी का Chhattisgarh दौरा, प्रदेश को देंगे करोड़ों की सौगात, जानिए मिनट टू मिनट प्रोग्राम
नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री
Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर के मोहभट्ठा में 30 मार्च को PM नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) पहली बार गैर चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. वहीं अपने इस दौरे पर पीएम मोदी प्रदेश को करोड़ों की सौगात देंगे.
30 मार्च को आएंगे मोदी, देंगे करोड़ों की सौगात
पीएम नरेंद्र मोदी अपने छत्तीसगढ़ दौरे के दौरान एनटीपीसी के 800 मेगावाट यूनिट, रेलवे के बिलासपुर रायपुर रेल चौथी लाइन समेत कई विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का भूमि पूजन और लोकार्पण करेंगे. छत्तीसगढ़ आदिवासी बहुल क्षेत्र है लिहाजा इस जनजाति से जुड़ी कई योजनाओं का भी लोकार्पण होगा. इससे 18 माह पहले यानी 30 सितंबर 2023 को मोदी विधानसभा चुनाव के दौरान भाजपा की परिवर्तन यात्रा में शामिल होने आए थे. प्रधानमंत्री रहते नरेंद्र मोदी तीसरी बार बिलासपुर आने वाले पहले प्रधानमंत्री हैं.
ये भी पढ़ें- Raipur: पीले रंग की मखमली फाइल लेकर पहुंचीं मेयर मीनल चौबे, 1529 करोड़ से ज्यादा का बजट किया पेश
जानिए PM मोदी का मिनट टू मिनट प्रोग्राम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के छत्तीसगढ़ दौरे को लेकर मिनट 2 मिनट कार्यक्रम जारी हुआ है. PM मोदी बिलासपुर के मोहभट्ठा में सभा को संबोधित करेंगे. एक घंटे तक कार्यक्रम में शामिल होंगे. दोपहर 3.15 बजे PM मोदी मोहभट्टा हेलीपेड पहुंचेंगे. दोपहर 3.30 बजे PM मोदी मंच पर पहुंचेंगे. शाम 4.35 में मोहभट्टा हेलीपेड से रायपुर एयरपोर्ट रवाना होंगे.
गैर चुनावी सभा को संबोधित करेंगे मोदी
बता दें कि देश में बिलासपुर राजनीतिक दृष्टिकोण से बेहद महत्वपूर्ण शहर रहा है. यह ऐसा क्षेत्र है जहां के नेताओं ने प्रधानमंत्री के साथ काम किया है. साल 2014 के लोकसभा चुनाव में पहली बार नरेंद्र मोदी लखन लाल साहू के प्रचार में बिलासपुर आए थे और उन्होंने 18 मिनट तक लाल बहादुर शास्त्री स्कूल में भाषण दिया था. तब वह प्रधानमंत्री नहीं थे. इसके बाद विधानसभा चुनाव के दौर में 12 नवंबर 2018 को भी बिलासपुर आए थे. फिर साल 2023 के चुनाव में और अब आ रहे हैं. इससे पहले भी चुनावी सभा को संबोधित करने आते थे लेकिन पहली बार गैर चुनावी सभा को संबोधित करेंगे.