Police-Naxal Encounter: अबूझमाड़ में जवानों का सर्च अभियान जारी, डिप्टी CM विजय शर्मा ने की वीरता की सराहना

Police-Naxal Encounter: छत्तीसगढ़ के कांकेर-नारायणपुर जिले की सीमा पर पुलिस-नक्सली मुठभेड़ के बाद सर्च ऑपरेशन जारी है. मुठभेड़ में 5 नक्सली ढेर हो गए हैं. इस सफलता के लिए डिप्टी CM विजय शर्मा ने जवानों के वीरता की सराहना की है.
chhattisgarh

पुलिस-नक्सल मुठभेड़

Police-Naxal Encounter: छत्तीसगढ़ के नारायणपुर- कांकेर जिले की बॉर्डर पर शनिवार सुबह पुलिस और नक्सिलयों के बीच मुठभेड़ हो गई. इस मुठभेड़ में 5 नक्सली ढेर हो गए, जबकि दो जवान घायल हुए हैं. उत्तरी अबूझमाड़ के इलाके हुई मुठभेड़ के बाद सर्चिंग अभियान जारी है. जवानों ने दो महिला नक्सलियों सहित 5 नक्सलियों के शव बरामद किए हैं. साथ ही मौके से हथियार भी बरामद हुए हैं. डिप्टी CM विजय शर्मा ने इस उपल्बधि के लिए जवानों की वीरता की तारीफ की है.

पुलिस-नक्सली मुठभेड़

नारायणपुर और कांकेर के सीमावर्ती क्षेत्र उत्तर अबूझमाड़ क्षेत्र में नक्सलियों की मौजदूगी की जानकारी मिलने पर संयुक्त पुलिस टीम सर्चिंग अभियान पर गई थी. इस दौरान नक्सलियों ने गोलियां चला दीं. इसके जवाब में पुलिस जवानों ने भी फायरिंग की.  इस मुठभेड़ में 5 नक्सली ढेर हुए हैं, जिनमें दो महिला शामिल हैं. मारे गए नक्सलियों के पास से इंसास और एसएलआर राइफल भी बरामद हुई है. सूत्रों के मुताबिक CC मेंबर अभय की मौजूदगी की सूचना जवानों को मिली थी, जिसके बाद जवानों ने माड़ इलाके में नक्सली लीडर को घेरने के लिए ये बड़ा अभियान चलाया था.

डिप्टी CM ने की जवानों की सराहना

डिप्टी CM विजय शर्मा ने इस सफलता के लिए जवानों की वीरता की तारीफ की है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट किया- ‘बस्तर के उत्तर अबूझमाड़ क्षेत्र में पुलिस और सुरक्षा बलों के संयुक्त सर्च ऑपरेशन के दौरान मुठभेड़ में हमारे जवानों ने करीब 5 माओवादियों को ढेर किया है तथा बड़ी मात्रा में हथियार बरामद किए गए हैं.   मुठभेड़ में 2 जवान घायल हुए हैं, जिनकी स्थिति सामान्य व खतरे से बाहर बताई गई है. दोनों घायल जवानों को बेहतर इलाज के लिए आवश्यक व्यवस्था की जा रही है.  नक्सल मोर्चे पर हमारे जवान बहादुरी से लड़ रहे हैं. हम छत्तीसगढ़ को नक्सल मुक्त करने के संकल्प को पूर्ण करने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहे हैं.’

दो जवान घायल 

इस मुठभेड़ में दो जवान घायल हुए हैं, जिन्हें एयरलिफ्ट कर रायपुर लाया गया. यहां दोनों जवानों का इलाज जारी है. बस्तर आईजी पी सुंदरराज ने इस मुठभेड़ को लेकर कहा है कि अभी भी ऑपरेशन जारी है,.जवान अभी भी इलाके में सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं

ये भी पढ़ें- CG News: बलरामपुर में डेढ़ महीने से लापता मां-बेटी और बेटे के मिले कंकाल, भारी फोर्स तैनात

ज़रूर पढ़ें