Sukma Police-Naxal Encounter: मुठभेड़ में 2 नक्सली ढेर, सुकमा में जवानों का ऑपरेशन जारी

Sukma: छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में शनिवार सुबह-सुबह सर्च ऑपरेशन पर निकले सुरक्षाबल और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई. इस मुठभेड़ में 2 नक्सली ढेर हो गए हैं. जवानों और नक्सलियों के बीच रुक-रुककर फायरिंग जारी है.
Naxal Encounter

फाइल इमेज

Sukma: छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में शनिवार सुबह सुरक्षाबल के जवान और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई. किस्टाराम इलाके में DRG और कोबरा बटालियन के जवान सर्च ऑपरेशन पर निकले थे. इस दौरान नक्सलियों ने फायरिंग कर दी. जवाब में जवानों ने भी फायरिंग कर दी. इस मुठभेड़ में दो नक्सली ढेर हो गए हैं. मारे गए नक्सलियों के पास से हथियार भी बरामद किए गए हैं. जवान जंगलों में सर्च अभियान चला रहे हैं.

सुकमा में जवान और नक्सलियों के बीच मुठभेड़

सुकमा जिले के किस्टाराम इलाके में 1 मार्च की सुबह DRG और कोबरा बटालियन के जवानों ने संयुक्त रूप से नक्सलियों के खिलाफ अभियान चलाया. इस दौरान जवान और नक्सलियों के बीच रुक-रुक कर मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ में दो नक्सली ढेर हो गए हैं. जवानों ने एक पुरुष और एक महिला नक्सली के शव और उनके पास से हथियार बरामद किया है. मारे गए दोनों नक्सलियों की शिनाख्त की जा रही है. जवान अभी भी जंगलों में सर्च अभियान चला रहे हैं.

2025 में अब तक 91 नक्सलियों का खात्मा

छत्तीसगढ़ में साल 2025 नक्सलियों के लिए काल बनकर आया है. सुरक्षाबलों ने नक्सलियों पर कड़ा प्रहार करते हुए अब तक 91 नक्सलियों को मार गिराया है. जानिए साल 2025 में कब-कब मुठभेड़ हुई और कितने नक्सली ढेर हुए.

3 जनवरी- गरियाबंद में 3 नक्सली ढेर

इस साल सबसे पहले 3 जनवरी 2025 को गरियाबंद में नक्सली मुठभेड़ हुई थी. जिसमें 3 नक्सली ढेर हुए थे. इस दौरान 300 नक्सलियों ने पूरे जंगल को घेर लिया था.

4 जनवरी- अबूझमाड़ में 5 नक्सली ढेर

4 जनवरी 2025 को अबूझमाड़ इलाके में नक्सलियों और सुरक्षा बलों की मुठभेड़ हुई थी. इस मुठभेड़ में 5 नक्सली ढेर हुए थे.

9 जनवरी- बीजापुर में 3 नक्सली ढेर

इसके बाद सुकमा-बीजापुर सीमावर्ती जंगल में सुरक्षाबलों और नक्सलियों मुठभेड़ हुई थी. इस मुठभेड़ में 3 नक्सली ढेर हुए थे. 

12 जनवरी- बीजापुर में 5 नक्सली ढेर

वहीं 12 जनवरी को बीजापुर में नक्सलियों और सुरक्षा जवानों की मुठभेड़ हुई थी. इसमें 5 नक्सली ढेर हुए थे. और भारी मात्रा में हथियार बरामद हुए थे.

16 जनवरी- बीजापुर में 18 नक्सली ढेर

इसके बाद 16 जनवरी को छत्तीसगढ़-तेलंगाना बॉर्डर पर पुजारी कांकेर में नक्सली मुठभेड़ हुई थी. इसके 18 नक्सली मारे गए थे.

21 जनवरी- गरियाबंद में 16 नक्सली ढेर

21 जनवरी को गरियाबंद जिले में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई थी. इसमें एक करोड़ रुपए का इनामी नक्सली चलपति सहित 16 नक्सली ढेर हुए थे. 

31 जनवरी – बीजापुर में 8 नक्सली ढेर

वहीं इसके बाद 31 बीजापुर में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई थी. इस मुठभेड़ में 8 नक्सली मारे गए थे. जिसने शव भी बरामद हुए थे.

9 फरवरी- 31 नक्सली ढेर

9 फरवरी को बीजापुर के नेशनल पार्क एरिया कमेटी क्षेत्रांतर्गत जंगल में डीआरजी, एसटीएफ एवं बस्तर फाईटर की संयुक्त पार्टी और माओवादियों के बीच मुठभेड़ हुई. इस मुठभेड़ में 31 नक्सली ढेर हो गए थे.

ये भी पढ़ें- Chhattisgarh में नक्सलवाद पर कड़ा प्रहार, सुरक्षाबलों ने 22 नक्सलियों को किया गिरफ्तार

ज़रूर पढ़ें