बिहार दिवस पर Chhattisgarh में सियासत, कांग्रेस ने पूछा- ‘क्या बिहार में मनाया जाएगा छत्तीसगढ़ दिवस?

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में बीजेपी बिहार दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन कर रही है. वहीं इसे लेकर प्रदेश में जमकर सियासत हो रही है. कांग्रेस ने सरकार पर निशाना साधते पूछा कि क्या बिहार में मनाया जाएगा छत्तीसगढ़ दिवस मनाएंगे.
Chhattisgarh news

नितिन नबीन और दीपक बैज

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में बीजेपी बिहार दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन कर रही है. जिसमें CM विष्णुदेव साय, प्रदेश भाजपा प्रभारी नितिन नबीन कार्यक्रम में शामिल होंगे. वहीं इसे लेकर प्रदेश में जमकर सियासत हो रही है. कांग्रेस ने सरकार पर निशाना साधते पूछा कि क्या बिहार में मनाया जाएगा छत्तीसगढ़ दिवस मनाएंगे.

क्या बिहार में मनाया जाएगा छत्तीसगढ़ दिवस – दीपक बैज

बिहार दिवस को लेकर दीपक बैज ने सोशल मीडिया हैंडल X पर कहा कि, ‘बीजेपी केवल अपने बिहार प्रभारी नितिन नबीन की चापलूसी के लिए यह आयोजन कर रही है. क्या बीजेपी 1 नवंबर को बिहार में छत्तीसगढ़ दिवस मनाएगी?

ये छत्तीसगढ़ महतारी अपमान

उन्होंने कहा कि ‘मुख्यमंत्री आदिवासी दिवस नहीं मना पा रहे. क्या उनमें हिम्मत है कि महाराष्ट्र और बिहार में छत्तीसगढ़ दिवस मनाएं? बीजेपी सरकार ने छत्तीसगढ़ के पारम्परिक तीजा-पोरा जैसे त्योहार मनाने बंद कर दिए. छत्तीसगढ़ महतारी का अपमान कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- CGMSC घोटाला मामले में EOW का बड़ा एक्शन, 5 अधिकारियों को किया गिरफ्तार

नितिन नबीन ने किया पलटवार

बिहार दिवस पर हो रही सियासत को लेकर बीजेपी प्रदेश प्रभारी नितिन नबीन कांग्रेस पर पलटवार किया. उन्होंने कहा कि मुझे तो भूपेश बघेल की बेचैनी पर तरस आता है. हम कुछ भी करते हैं तो वह बेचैन हो जाते हैं. मेरी गतिविधि सागर इतनी बेचैनी है तुम्हें और गतिविधि करूंगा. कहीं इस बैचेनी में उन्हें छत्तीसगढ़ छोड़ना पड़े. कांग्रेस ने तो उन्हें पहले ही किनारे कर दिया है. छत्तीसगढ़ और बिहार भारत का मूल भाग है. जिस दिन छत्तीसगढ़ दिवस होता है. उस दिन बिहार राजभवन में भी छत्तीसगढ़ दिवस मनाया गया था.

ज़रूर पढ़ें