छत्तीसगढ़ में Bhupesh Baghel के घर ED की रेड से दिल्ली तक मची हलचल, क्यों पंजाब से जुड़ रहा कनेक्शन?

Bhupesh Baghel: छत्तीसगढ़ के पूर्व CM भूपेश बघेल के घर में ED की रेड के बाद दिल्ली तक हलचल तेज हो गई है. वहीं, भूपेश बघेल के एक ट्वीट के बाद इसे पंजाब से भी जोड़ा जा रहा है.
bhupesh_baghel_raid

भूपेश बघेल के घर ED की रेड से हलचल

Bhupesh Baghel: छत्तीसगढ़ के पूर्व CM भूपेश बघेल (Former CM Bhupesh Baghel) के घर पर सोमवार सुबह-सुबह ED की टीम ने दबिश दी. करीब 2161 करोड़ के शराब घोटाला केस (CG Liquor Scam) में ED की टीम ने भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल (Chaitanya Baghel) और उसके करीबी लक्ष्मी नारायण बंसल के ठिकानों पर छापा मारा है. ED की इस कार्रवाई से न सिर्फ छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) बल्कि दिल्ली और पंजाब तक हलचल तेज हो गई है.

भूपेश बघेल के घर ED की रेड

सोमवार सुबह ED की टीम ने छत्तीसगढ़ के भिलाई स्थित पूर्व CM भूपेश बघेल के आवास पर रेड मारी. रेड को लेकर ED की ओर से जानकारी दी गई- ‘प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने छत्तीसगढ़ शराब घोटाले के संबंध में 10 मार्च को छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में 14 जगहों पर PMLA के तहत सर्चिंग की है. यह सर्चिंग पूर्व सीएम भूपेश बघेल के आवास परिसर से संबंधित है, जिसमें उनके बेटे चैतन्य बघेल का आवास और चैतन्य का करीबी सहयोगी लक्ष्मी नारायण बंसल उर्फ ​​पप्पू बंसल का आवास भी शामिल है. ED ने जांच के दौरान पाया किय चैतन्य बघेल भी शराब घोटाले से उत्पन्न अपराध की आय के प्राप्तकर्ता हैं, जिसमें अपराध की कुल आय लगभग 2161 करोड़ रुपए है, जिसे विभिन्न योजनाओं के माध्यम से निकाला गया है.’

क्यों पंजाब से जुड़ रहा कनेक्शन?

ED की रेड के बीच पूर्व CM भूपेश बघेल के X अकाउंट पर उनके कार्यालय की ओर से एक पोस्ट की गई. इस पोस्ट में लिखा है- ‘सात वर्षों से चले आ रहे झूठे केस को जब अदालत में बर्खास्त कर दिया गया तो आज ED के मेहमानों ने पूर्व मुख्यमंत्री, कांग्रेस महासचिव भूपेश बघेल के भिलाई निवास में आज सुबह प्रवेश किया है. अगर इस षड्यंत्र से कोई पंजाब में कांग्रेस को रोकने का प्रयास कर रहा है, तो यह गलतफहमी है. – कार्यालय (भूपेश बघेल)’

पंजाब प्रभारी हैं भूपेश बघेल

हाल ही में कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ से पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को पंजाब का नया प्रभारी बनाया है. पंजाब में वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं के बीच गुटबाजी की खबरें लगातार सामने आ रही हैं. वहीं, साल 2027 में पंजाब में विधानसभा चुनाव भी होना है. पंजाब में कांग्रेस की वापसी के लिए पार्टी तैयारियों में जुट गई है. ऐसे में भूपेश बघेल के आवास पर ED की रेड का असर पड़ सकता है.

दीपक बैज लोकसभा पहुंचेंगे

छत्तीसगढ़ PCC चीफ दीपक बैज दिल्ली दौरे पर हैं. पूर्व CM भूपेश बघेल के घर ED की रेड के बाद उन्होंने लोकसभा जाने का फैसला लिया है. वह लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी समेत तमाम कांग्रेस नेताओं से मिलेंगे और इस बारे में उनसे बात करेंगे. माना जा रहा है कि इसके बाद लोकसभा में भी पेश बघेल के घर ED की रेड का मुद्दा गूंज सकता है.

पवन खेड़ा ने किया पोस्ट

कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने भी ED की कार्रवाई को लेकर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया. उन्होंने एक वीडियो जारी करते हुए लिखा-‘आज जब संसद का सत्र शुरू हो रहा है, चारों तरफ से घिरी हुई भाजपा ने हैडलाइन बदलने के लिए, देश का ध्यान टैरिफ, गिरती हुई अर्थव्यवस्था, वोटर्स लिस्ट फ्रॉड आदि से भटकाने के लिए आज सुबह से ही कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भूपेश बघेल जी के घर पर ED द्वारा रेड करवा दी. भाजपा को समझ लेना चाहिए कि वह ना कांग्रेस को रोक पाएगी, ना हमारे किसी भी नेता को ना डरे हैं, ना डरेंगे.’

सचिन पायलट हुए हमलावर

छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी सचिन पायलट भी भूपेश बघेल के घर ED की कार्रवाई को लेकर हमलावर हुए हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा-‘छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी के यहां ED का छापा स्पष्ट रूप से केंद्र सरकार की राजनीतिक प्रतिशोध की मंशा को उजागर करता है. भाजपा ED, CBI जैसी एजेंसियों को विपक्ष के नेताओं को डराने और दबाने के लिए इस्तेमाल कर रही है और एजेंसियों का दुरुपयोग अब एक सुनियोजित ढर्रा बन चुका है. लोकतंत्र में विपक्ष की आवाज को कुचलने और धमकाने वाली राजनीति अब एक पैटर्न बन गई है जो लोकतंत्र के लिए भी खतरा साबित हो रही है. कांग्रेसजन इससे डरने वाले नहीं हैं और न्याय की लड़ाई के लिए हर संघर्ष स्वीकार है.’

दीपक बैज ने बोला हमला

PCC चीफ दीपक बैज ने सोशल मीडिया पर ED के इस एक्शन को लेकर हमला बोला है. उन्होंने X पर लिखा- ‘ईडी की दबिश—भाजपा की हताशा ! भाजपा की राजनीति अब जांच एजेंसियों के सहारे चल रही है ! सात साल पुराने झूठे केस को अदालत ने खारिज कर दिया, लेकिन दुर्भावना से ईडी को मोहरा बना दिया गया. आज सुबह ईडी की टीम पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस महासचिव भूपेश बघेल के निवास पर पहुंची— ये जांच है या राजनीतिक प्रतिशोध ? अगर भाजपा यह सोच रही है कि कांग्रेस को डराया या रोका जा सकता है, तो यह उसकी सबसे बड़ी भूल है. कांग्रेस न झुकी है, न झुकेगी— अब हर षड्यंत्र का जवाब और भी दमदार होगा !’

डिप्टी CM अरुण साव बोले- डरने और घबराने की जरूरत नहीं है…

ED की कार्रवाई को लेकर डिप्टी CM अरुण साव ने कहा-‘पूरा देश जान रहा है कि उनके कार्यकाल के दौरान कई बड़े-बड़े घोटाले हुए, जिनकी जांच चल रही है. भूपेश बघेल के करीबी लोगों की घोटाले में प्रत्यक्ष भूमिका दिखी है. वो गिरफ्तार भी हैं उनके खिलाफ मामला भी चल रहा है. ये ED की जांच के कारवाई का हिस्सा है. अगर भूपेश बघेल ने कुछ नहीं किया है, उनकी कोई भूमिका नहीं है तो डरने और घबराने की जरूरत नहीं है.’

अमरजीत भगत का बयान आया सामने

पूर्व मंत्री अमरजीत भगत ने इस कार्रवाई को लेकर कहा- ‘पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ की आवाज बुलंद करते हैं. छत्तीसगढ़ के हित को लेकर मुखरता से बात रखते हैं. विधानसभा में जिन मुद्दों को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सवाल उठा रहे थे उससे सरकार हिलती हुई नजर आ रही थी. सरकार के खिलाफ जो भी बात करता है उसके खिलाफ ईडी की कार्रवाई होती है. हम सब भूपेश बघेल के साथ हम सब हैं.’

ज़रूर पढ़ें