Chhattisgarh की जेलों में बंद कैदियों ने गंगा जल से किया स्नान, अलग-अलग तस्वीरें आई सामने

जेल में कैदियों का स्नान
CG News: छत्तीसगढ़ के जेलों में बंद कैदियों को आज गंगाजल से स्नान कराया गया. प्रदेश के 5 सेंट्रल जेल, 20 जिला जेल और 8 सब-जेल में कैदियों को गंगा जल से स्नान कराया गया. कैदियों ने उत्साह के साथ गंगा जल से स्नान किया.
राजधानी के सेंट्रल जेल में कैदियों ने किया स्नान
राजधानी के सेंट्रल जेल में कैदियों ने प्रयागराज से लाए गए पवित्र गंगाजल से शाही स्नान किया. कैदियों को पूजा पाठ कर मंत्रोच्चा के साथ स्नान कराया गया. इससे कैदियों को आध्यात्मिक शुद्धि का मिल रहा अवसर है.
5 सेंट्रल जेल, 20 जिला जेल में हुआ आयोजन
बता दें इसके तहत छत्तीसगढ़ के 5 सेंट्रल जेल, 20 जिला जेल और 8 सब-जेल में कैदियों को गंगा जल से स्नान कराया गया. जिसमें राजनादगांव, कबीरधाम, रायगढ़ जैसे जिलों में इसका आयोजन किया गया.
जगदलपुर सेंट्रल जेल में 550 कैदियों ने किया स्नान
जगदलपुर सेंट्रल जेल में भी आज बंदियों ने गंगा जल से स्नान किया. जगदलपुर जेल अधीक्षक आर आर राय ने बताया कि देश भर के करीब 60 करोड़ लोगों ने प्रयागराज में अमृत स्नान का लाभ लिया है, ऐसे में जेल में बंद कैदी भी चाहते थे कि उन्हें गंगा जल से स्नान का मौका मिले.. जिसके बाद राज्य सरकार के प्रयास से जेल में गंगा जल उपलब्ध करवाया गया और करीब 550 बंदियों ने आज गंगाजल से स्नान का लाभ लिया.
गृहमंत्री विजय शर्मा ने की पहल
गृहमंत्री शर्मा ने बताया था कि प्रदेश की जेलों में हजारों कैदी बंद हैं, जो महाकुंभ नहीं जा सकते, लेकिन उनके मन में भी गंगा स्नान करने की इच्छा होती है. इसे ध्यान में रखते हुए गंगाजल विशेष रूप से मंगवाया गया है और प्रदेशभर की सभी जेलों में सामूहिक स्नान का आयोजन किया गया. इस पहल का उद्देश्य सिर्फ धार्मिक आस्था ही नहीं बल्कि कैदियों के मानसिक और आध्यात्मिक उत्थान से भी जुड़ा है. धार्मिक आयोजनों से कैदियों के मनोबल को सकारात्मक दिशा देने में मदद मिलेगी और उनके जीवन में आध्यात्मिक परिवर्तन का अवसर मिलेगा.